गूगल एडसेंस के लिए कब अप्लाई करना चाहिए? दोस्तों अगर आप गूगल की सर्विस यानि की adsense के लिए apply करने की सोच रहे है तो कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखकर जान सकते है की आपकी वेबसाइट google adsense के लिए सही है या नहीं क्योकि जब आप adsense के लिए अप्लाई करते है तो google adsense आपके एप्लीकेशन की पूरी तरह से जांच करता है उसके बाद ही यह तय करता है की आपकी website ads दिखाने के लायक है या नहीं |
Google Adsense Approved Kaise Karaye

दोस्तों इस पोस्ट में, हम आपको बताएँगे की google adsense के लिए कब apply करना चाहिए जिससे आपके वेबसाइट को अप्रूवल मिल सकें तो चलिए जानते है ऐसे 10 tips के बारें में जिनको फॉलो करके आप अपने adsense account को approve करा सकते है |

Google Adsense के लिए कब Apply करना चाहिए?

1. आपकी स्वयं की वेबसाइट होनी चाहिए :- यह तो बिलकुल साफ है adsense के लिए आपकी स्वयं की वेबसाइट होनी जरुरी है Adsense के लिए apply करने के लिए आपके पास अपनी खुद की वेबसाइट होनी जरुरी है यहाँ एक बात ध्यान रखे जिस वेबसाइट को आप adsense के लिए सबमिट करना चाहते है उसके HTML डाटा कोड को मैनेज करने की एक्सेस आपके पास होनी चाहिए | यानी की आप किसी और की साईट को सबमिट नहीं कर सकते जिसके owner आप न हो जैसे की facebook.com, twitter.com, Pinterest.com etc.

2. वेबसाइट 6 महीने पुरानी हो :- अगर आपकी वेबसाईट 6 महीने पुरानी है तो आपको adsense की तरफ से अप्रूवल आसानी से मिल सकता है लेकिन ये कंडीशन कस्टम डोमेन पर लागू नहीं होती है अगर आप google की फ्री blogspot.com डोमेन यूज़ करते है तो आपको 6 महीने तक adsense के लिए इंतजार करना होगा 6 महीने बाद ही आप अद्सेंस के लिए aaply कर सकते है | अगर आप custom domain यूज़ करते है तो 1-2 महीने के अंदर ही adsense approved करा सकते है |

3. High Quality Content : आपके वेबसाइट पर अच्छे कंटेंट्स होने बहुत जरुरी है जब आप ब्लॉग लिखते है तो ऐसे टॉपिक्स का उपयोग करें जो ट्रेंड में हो और आपके साईट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सकें जिससे आपकी साईट adsense के लिए तैयार हो जाये जिसके बाद adsence approval मिलना आसान हो जाता है |

4. आपकी साईट यूजर फ्रेंडली हो :- अपने साईट में About us, contact, Disclaimer, Privacy Policy, Term & Condition page जरुर डालें Adsense के नियमों के अनुसार आपकी साईट यूजर फ्रेंडली होनी चाहिए मतलब आपकी साईट ऐसी होनी चाहिए की विजिटर आपकी साईट को आसानी से नेविगेट कर सकें आप जरूरत से ज्यादा widget और images यूज़ न करें क्योकि ये आपके साईट की लोडिंग टाइम बड़ा देती है |

5. आपकी Site पर illegal Contents न हो :- आपकी वेबसाइट पर illegal contents जैसे की जाति, धर्म, अश्लील, आपत्तिजनक द्रश्य, विकलांगता, भेदभाव, राष्ट्रीयता भंग, घर्णा, भडकाव जैसी एक्टिविटी नहीं होनी चाहिए अगर आप अपने वेबसाइट में इन में से किसी भी कंटेंट का यूज़ करते है तो आपका adsense approval नहीं हो पायेगा |

6. Copyright Content बिलकुल यूज़ न करें :- adsense के लिए अप्लाई करने से पहले एक बात जरुर याद रखे की आपके साईट पर कॉपीराइट कंटेंट नही होना चाहिए कॉपीराइट कंटेंट्स होने से adsense अप्रूवल नहीं हो सकता |

7. दुसरे Ads Network यूज़ न करें :- अगर आपने अपने साईट पर पहले से ही दुसरे ads लगा रखे है तो आप उन ads हटा दीजिये उसके बाद ही adsense में अप्रूवल के लिए अप्लाई करें क्योकि adsense third party ads network को सपोर्ट नहीं करता है |

8. वेबसाईट पर Sufficient Content न हो :- adsense में अप्रूवल से पहले ये देख लें की आपकी साईट पर अच्छे कंटेंट्स और पोस्ट हो आपकी साईट पर कम से कम 7 से लेकर 25 तक अच्छे कंटेंट्स वाले पोस्ट होने चाहिए और साथ ही उनकी लेंथ 600 से 1200 शब्दों में हो तब आप adsense में अप्रूवल के लिए अप्लाई करें |

9. साईट Adsense Language support करती हो :- adsense में अप्लाई करने से पूर्व ये देख लीजिये की आपकी साईट पर जो भाषा है उस भाषा को adsense सपोर्ट करता है या नहीं क्योकि adsense सभी भाषाओं को सपोर्ट नहीं करती है |

10. आपकी उम्र 18 साल होना जरुरी है :- adsense के नियमो के अनुसार आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए adsense केवल 18 साल से अधिक आयु के आवेदकों के ही आवेदन स्वीकार करता है |

तो दोस्तों अगर आप ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करते है तो आपका Adsense आसानी से वो भी 1-2 दिन में Approved हो जायेगा अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखकर Google adsense के लिए apply करते है तो आपका adsense account यकीनन 100% approve हो जायेगा उसके बाद आप google के ads अपनी साईट पर लगाकर अच्छी कमाई कर सकते है अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.