ब्लॉग या ब्लॉग्गिंग क्या है एक प्रोफेशनल ब्लॉगर कैसे बनें? अगर आपने अभी-अभी Blogging करने की शुरुआत की है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी है की blogging क्या है और ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे जरुर क्या होता है? और कैसे आप एक अच्छे ब्लॉग की शुरुआत कर सकते है क्योकि किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसके बारे में सही जानकारी होना बहुत जरुरी है |

Blogging kya hai

अगर आप एक नए Blog की शुरुआत करना चाहते है तो आपको सबसे पहले यह निर्णय लेना होगा की आप किस niche यानि किस टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग करना चाहते है आप किस टॉपिक्स पर सबसे ज्यादा जानकारी रखते है जिससे आप अपने users को अधिक से अधिक जानकारी दे सकें हर रोज हज़ारो लोग ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करते है लेकिन उनमे कुछ ही ऐसे ब्लॉगर होते है जिन्हें ब्लॉग्गिंग में कामयाबी मिलती है अगर आप ब्लॉग्गिंग करने के बारे में सोच रहे है तो आपको बहुत सी बातो का ध्यान रखना होगा |

ब्लॉग्गिंग क्या होता है?

Blogging एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ पर हम अपनी किसी भी जानकारी को आसान शब्दों में अपने users तक पहुचाते है अगर में साधारण शब्दों में कहूँ तो आप अपने द्वारा लिखे गए blog या आर्टिकल को इन्टरनेट के जरिये users तक अपनी जानकारी को शेयर करते है आपको जिस भी विषय की अच्छी जानकारी है आप उस विषय से संबंधित ब्लॉग बना सकते है और उसे वेबसाइट के जरिये लोगों तक पहुंचा सकते है एक ब्लॉग की शुरुआत करने के लिए आपको बहुत सी चीजो की आवश्यकता होती है जिससे आप कम पैसो में भी अपना ब्लॉग बना सकते है |

Blogging शुरू कैसे करें?

जब हम निर्णय ले लेते है की हमारी पकड़ किस विषय पर अच्छी है तब हम एक अच्छे ब्लॉग की नीव रख सकते है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग की शुरुआत करने के लिए इन बातो को ध्यान रखना होता है:-
1. Choose Correct Domain:- सबसे पहले हमें अपने ब्लॉग के लिए सही डोमेन नाम सेलेक्ट करना होता है बहुत से ब्लॉगर ऐसे होते है जो ब्लॉग्गिंग की शुरुआत तो करते है मगर सही डोमेन नाम सेलेक्ट नहीं कर पाते और जब ब्लॉग्गिंग में एक या दो साल होने के बाद अफ़सोस करते है की उन्होंने गलत डोमेन नाम को सेलेक्ट किया है आप ये गलती बिलकुल भी न करे आप जिस टॉपिक्स पर ब्लॉग बनाना चाहते है उससे मिलता जुलता डोमेन नाम ही चुने | ये डोमेन आपको goddady, namecheap और bigrock जैसी बड़ी वेबसाइट से 100 रु से 900 रु तक में मिल जायेगा और आप .com डोमेन नाम ही सेलेक्ट करें |

2. Web Hosting:- वेब होस्टिंग वो जगह होती है जहा आप अपनी पोस्ट, इमेजेज को शेयर या पब्लिश करते है जिसके बाद कोई भी यूजर आपके साईट के आर्टिकल को पढ़ कर पाता है आप वेब होस्टिंग का चुनाव दो तरह से कर सकते है जिसमे से एक है free hosting होती है जो गूगल blogspot के माध्यम से प्रोवाइड कराती है और दूसरा है Paid hosting जिसे आपको hostgator, bluehost, hostinger जैसे साईट से खरीदना पड़ता है और इसमें आपको हर महीने लगभग 200 से 500 रूपए तक देने होते है अगर आप ये इन्वेस्ट नहीं कर सकते है तब आप गूगल की फ्री ब्लागस्पाट होस्टिंग को यूज़ कर सकते है |
   
3. Use Custom Theme:- अगर आप अपने ब्लॉग के डिजाईन को बढ़िया रखेंगे तो लोग आपके ब्लॉग पर विजिट करना अधिक पसंद करेंगे आपको इन्टरनेट से बहुत सारी बढ़िया फ्री थीम मिल जाएगी मैं आपको suggest करूंगा की आप responsive theme/template ही यूज़ करें |

4. Post Publishing Writing Content:- जब आप अपने ब्लॉग का पूरा सेटअप कर लेते है तो सबसे पहले हमें अपने ब्लॉग के लिए जरुरी Pages क्रिएट करना होता है जैसे कांटेक्ट पेज, अबाउट अस पेज, डिस्क्लेमर पेज, प्राइवेसी पालिसी, टर्म एंड कंडीशन आदि इन पेजज को जरुर ऐड करना चाहिए उसके बाद ही आप अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिखे आप जिस टॉपिक्स पर आर्टिकल लिख रहे है उस टॉपिक के बारे में आप पूरी जानकारी प्राप्त कर लें उसके बाद ही आर्टिकल को लिखना शुरू करें उस आर्टिकल को पूरा कम्पलीट करे और साफ–सुथरा लिखे जिसे पढने के बाद लोगो को जानकारी मिल सकें |

एक बात ध्यान रहे कही से भी कॉपी पेस्ट न करे क्योकि गूगल बहुत समझदार है आपके कंटेंट को आसानी से पहचान लेगा और हो सकता है आपके वेबसाइट को ब्लाक कर दें | इसलिए कही से भी किसी का भी आर्टिकल कॉपी न करें आप चाहे तो किसी के भी आर्टिकल को अपने शब्दों में लिख सकते है |

5. Promote your Blog On Social Sites:- जब आप अपने ब्लॉग पर जरुरी पेजज के साथ 15 से 20 अच्छे कंटेंट लिख लेते है तब उसके बाद उन पोस्ट को अपने सोशल नेटवर्किंग (Facebook और Whatsapp आदि) साईट पर जरुर शेयर करे इसके लिए आप सभी सोशल साइट्स पर अकाउंट क्रिएट कर सकते है और इन पोस्ट को अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर करे खासकर फेसबुक पर और फेसबुक पेज जरुर बनाये जब आप सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग के पोस्ट को शेयर करते है तो आपके ब्लॉग के लिए बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिलता है क्यूंकि सोशल मीडिया ब्लॉग के पोस्ट को प्रमोशन करने का अच्छा प्लेटफार्म है जितना हो सके अपने पोस्ट को शेयर करें |

तो दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट ब्लॉग्गिंग क्या है और प्रोफेशनल ब्लॉगर कैसे बनें  पसंद आई होगी अब इस पोस्ट से आप जान गए होंगे की Blogging क्या होता है? अगर आपके मन में ब्लॉग्गिंग से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है अब आप तैयार है एक नया ब्लॉग बनाने के लिए आप उपर दिए गए टिप्स को फॉलो करके अपना स्वंय का ब्लॉग बना सकते है तब आप कह सकते है की हाँ मैं एक ब्लॉगर हूँ और ब्लॉग्गिंग मेरा क्षेत्र है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.