आज का समय डिजिटल मार्केटिंग का है लेकिन क्या आप जानते है की डिजिटल मार्केटिंग क्या है ये टॉपिक्स ट्रेंडिंग में क्यों है? आज की इस पोस्ट में हम Digital Marketing के बारे में चर्चा करने वाले हैं इसके अलावा यह भी जानेंगे की डिजिटल मार्केटिंग के क्या-क्या फायदे और नुकसान होते है? डिजिटल मार्केटिंग को लेकर इस समय आपके मन मैं बहुत सारे सवाल उठ रहे होंगे तो आज हम आपके सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में देंगे।

Digital Marketing kya hai

आजकल के युग में सबकुछ ऑनलाइन हो गया है आज लोग घर बैठे ही सारा काम करना चाहते हैं यही कारण है की लोग सभी काम घर बैठे ऑनलाइन करना चाहते है चाहे वो कोई ऑनलाइन फॉर्म भरना हो या चाहे कही की टिकेट बुक करनी हो और यदि हम Business की बात करें तो डिजिटल मार्केटिंग बहुत अच्छा सोर्स है Business को दुनिया भर मैं फैलाने बहतरीन तरीका है तो चलिए शुरू कर लेते है और जानते है की Digital marketing क्या होता है |

Digital Marketing क्या होता है?

Digital Marketing, यह एक तरीका है जिससे हम अपने बिज़नस, Product या सर्विस को Online sell कर सकते हैं और इसे Electronic Media भी कहा जाता है Digital Marketing ज्यादातर Online Marketing, Internet Marketing और Web Marketing मे पाई जाती है अब आप सोच रहे होंगे कि ये ज्यादातर Online Marketing, Internet Marketing or Web Marketing मे ही क्यो पाई जाती है ऐसा इसलिए हैं क्योकि Online Marketing, Internet Marketing or Web Marketing इन तीनो मे ही Online Work ज्यादा से ज्यादा पाया जाता है |

डिजिटल मार्केटिंग सिर्फ Business को या फिर किसी Product को आगे बढाने के लिए ही नही होता बल्कि Digital Marketing मैं और भी ऐसी कई चीजे आती हैं जो की बहुत Popular है Digital की दुनिया मैं जैसे अपनी Website जो आज कल हर एक इंसान बना रहा है लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग है जो अपनी Website Top Level पर ला पाते है जैसे की   इनकी Website अभी तक की सबसे Top Level की Website के नामो मे जानी जाती है।

Digital marketing के कौन-कौन से तरीके है?

हम सब सोचते हैं की Digital marketing मे Banner, Advertisement, SEO यही सब आता है लेकिन नही इसमे कुछ चीजे ऐसी हैं जो Offline Marketing मे आती है जैसे:- Banner, Pamphlet आदि। RSS, Video Broadcast, Fax Broadcast, E-mail, Podcasting, Wireless Text Message, Blogging, Instant Message, और Advertisement ये सब Online Marketing मे आती है। अब आप सोच रहे होंगे मैं इतनी देर से Online Marketing या Offline Marketing कहे जा रही हुँ अखिर ये Online Marketing और Offline Marketing होती क्या है और इनमे अंतर क्या है?

दोस्तो Online Marketing तो मैं आपको बता चूका हुँ लेकिन आपको Offline Marketing के बारे मे इतनी ज्यादा Knowledge नही होगी की Offline Marketing क्या होती है? Offline Marketing वो होता है जो हम लोगो को बिना Digital तरीका Use अपना Business या फिर अपनी Marketing अपने Product को आगे बढाते हैं) दोस्तो अगर हम Offline Marketing की बात करे तो जैसे की:-
  • Banner
  • Visiting card
  • Pamphlet


Digital Marketing की जरूरत क्यों होती है?
Digital Marketing  कि ज़रुरत बडी या छोटी दोनो तरह कि कंपनियों को होती हैं अब दोस्तो हम ये जानते हैं की Digital Marketing  कि ज़रुरत क्यो है? Digital marketing इसलिए जरुरी है क्योंकी बिना Digital marketing के हम अपने काम को Unlimited in World नही कर सकते। क्योंकि अगर हम Offline काम करते हैं तो हम अपने काम को एक सीमा तक ही कर सकते हैं? दोस्तो जैसा की मैं बता चुकी हुँ कि Digital marketing कि जरूरत ज्यादा किसे होती है |

Company को डिजिटल मार्केटिंग की बहुत आवश्यकता होती है। क्या आपको पता है कंपनियों को ही डिजिटल मार्केटिंग कि ज्यादा जरुरत क्यो होती हैं तो मैं आपको बता दुँ की Companies को अपना Business बढ़ाने के लिए Digital Marketing कि ज्यादा ज़रुरत होती हैं। जैसा कि मैं बता चुकी हुँ की बिना डिजिटल मार्केटिंग के कोई भी Business आगे नही बढ़ सकता है।

अगर हम बात करें कौन सी Companies डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करती हैं वेसे तो हर छोटी, बडी Company या हम कह सकते हैं हर Company Digital Marketing का इस्तेमाल करती हैं जैसे:- MNC’s, TATA, BIRLA etc. Online Business की वजह से आप अपने Business को पूरे World मैं बिछा सकते हैं। जैसे कि हम जानते हैं ऐसी कोई चीज नही जिसके फायदे नही हो पर नुकसान हैं और ऐसी भी कोई चीज नही जिसके नुक्सान हो पर फायदे नही ऐसे ही डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान और फायदे दोनो हैं।

Digital marketing के लिए Best Platform कौनसे है?

बहुत से लोगो को डिजिटल मार्केटिंग के प्लेटफार्म के बारे में बिलकुल भी नहीं पता है डिजिटल मार्केटिंग में निम्नलिखित सोर्स आते है जैसे:-
  • CMS
  • Geo Targeting
  • Video Marketing
  • E-mail Marketing
  • Course of Digital Marketing
  • Digital Marketing Fundamental
  • (SMM)Social Media Marketing
  • (SEO) Search Engine Optimization
  • (SMO)Social Media Optimization
  • Affiliate Marketing
  • Mobile Marketing
  • Online Reputation Management
  • Website planning and design
  • (SEM)Search Engine Marketing
  • Web Analytics
  • E-commerce
  • Fundamental of Adsence
  • Word press\ Blogging
  • Digital Marketing Strategies
  • Earn Money as Freelancer


Digital Marketing के क्या-क्या फायदे है?

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे तो बहुत सारे है क्योकि इसकी वजह से Product का ही नही बल्कि देश का भी विकास हो रहा है जैसे:
डिजिटल मार्केटिंग से पर्सनल ब्रांडिंग को इम्प्रूव करने में मदद मिलती है यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग अच्छा अनुभव है तो आप अन्य कंपनी की मदद कर सकते है साथ ही साथ अपनी स्वयं की कंपनी को सक्सेस बना सकते हो |

Digital Marketing के क्या-क्या नुक्सान है?

वैसे डिजिटल मार्केटिंग से कोई खास नुकसान नहीं है मगर आपकी छोटी सी गलती से आपका सारा Data Hack हो सकता हैं जिससे आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो सकती है आपका कोई दुसरा काम खराब हो सकता है और वह Data किसी और को Transfer हो सकता है वैसे डिजिटल मार्केटिंग के ज्यादा नुक्सान तो नही है

तो हम आशा करते है आपको डिजिटल मार्केटिंग क्या है और इसके फायदे और नुकसान क्या-क्या है पोस्ट पसंद आई होगी तो इस Article से हमने सीखा की Digital Marketing क्या होता है? अगर आपको यह पोस्ट यूज़फुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

Read also 

2 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.