Google Par Free Website Kaise Banaye?
Blogger Par Free Blog Kaise Banaye? Blog Se Paise Kaise Kamaye Hindi Me Sikhen? ये सवाल बहुत से New
Blogger के मन में अवश्य आता है | हम आज इसी विषय पर चर्चा करने वाले है की Google पर Free Website Kaise Banaye ताकि आप घर बैठे
ब्लॉग्गिंग के माध्यम से पैसे कमा सकें |
जिसके लिए आपको किसी भी Web Developer को पैसे देने की आवश्कता
नहीं है बहुत से लोगो के मन में ये सवाल आता है की वेबसाइट बनाने
के लिए कोडिंग आना बहुत जरुरी है और साथ ही वेबसाइट बनाना बहुत मुस्किल काम है
लेकिन ऐसा कुछ नहीं है आप बिना कोडिंग के भी अपनी एक Free Website बना सकते है |
Google Me Free Website Kaise Banaye ?
आप Google पर सिर्फ 5 मिनट में अपनी
वेबसाइट बना सकते है साथ ही साथ आप वेबसाइट बनाकर पैसे भी कमा सकते है | मैंने भी Google पर Free Website बनाई है जिससे मैं पैसे
भी कमाता हूँ | अगर आप भी Google पर Free Website बनाकर Paise कमाना चाहते है
तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े | तो चलिए जानते है:-
Google Par Free Website Kaise बनाते है?
इन्टरनेट पर free website बनाने के लिए
बहुत सारे सॉफ्टवेर उपलब्ध है लेकिन में आपको यहाँ गूगल की एक फ्री सर्विस blogger.com के बारे में
बताऊंगा जहाँ से आप free
website बना सकते है ब्लॉगर गूगल की एक बिलकुल फ्री सर्विस है ब्लॉगर पर वेबसाइट
बनाने के लिए कही से भी आपको होस्टिंग खरीदने की आवश्कता नहीं है क्योकि ब्लॉगर
पूरी तरह से फ्री
सर्विस देती है
मगर मैं आपको ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए recommend करूंगा और साथ ही आप अगर
प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है तो अपने ब्लॉग साईट में कस्टम डोमेन जरुर यूज़
करें |
ब्लॉगर पर Free Website बनाने के लिए
आपको सिर्फ तीन चीजो की जरूरत होती है आप इन चीजो को यूज़ करके एक नयी वेबसाइट बना सकते
है |
1. Gmail ID
2. Computer या Smart Phone
3. Internet
Blogger Par Free Website Banane Ka
Tarika
ब्लॉगर पर फ्री
वेबसाइट बनाना बहुत आसान
है ब्लॉगर पर कोई भी user
जिसे थोड़ी सी भी
कंप्यूटर की नॉलेज है अपनी ख़ुद की वेबसाइट या ब्लॉग बना सकता है ब्लॉगर पर फ्री
वेबसाइट बनाने के लिए आप निचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है |
Step 2. अब अपने Gmail ID से Login करे अगर आपकी
जीमेल आई. डी. नहीं है तो पहले जीमेल आई. डी बना ले उसके बाद Login करें |
Step 4. अब एक नया पेज
ओपन होगा जिसमे आपको
अपने वेबसाइट के लिए टाइटल,
यूआरएल और
थीम/टेम्पलेट को add करना है |
1. Title में अपने ब्लॉग
के लिए नाम डालें |
2. अब Address में अपना URL डालें जैसे hindiblogfact.blogspot.com
4. अब लास्ट में Create blog! पर क्लिक कर दें |
बस इतने से टिप्स
को फॉलो करके आप अपना खुद का फ्री ब्लॉग बना सकते है अब आपकी website यानि की ब्लॉग बनकर तैयार हो चूका है आप चाहे तो
इसे किसी भी वेब ब्राउज़र में ओपन करके देख सकते है ताकि आपकी अंदाजा हो जाये की
आपकी साईट सही से काम कर रही है या नहीं अभी आपने सिर्फ वेबसाइट बनायीं है
अब आपको इस वेबसाइट पर बहुत सारा काम करना है जैसे की Custom domain use करना, custom responsive Template use करना, Template को सही से customize करना, ब्लॉग के लिए Pages create करना आदि शामिल है अब आप अपने वेबसाइट ब्लॉग पर New post पब्लिश कर सकते है |
अब आपको इस वेबसाइट पर बहुत सारा काम करना है जैसे की Custom domain use करना, custom responsive Template use करना, Template को सही से customize करना, ब्लॉग के लिए Pages create करना आदि शामिल है अब आप अपने वेबसाइट ब्लॉग पर New post पब्लिश कर सकते है |
तो दोस्तों अब आप
जान गए होंगे की Google पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाते
है? आप इस पोस्ट की मदद से अपनी खुद की Free Website बना सकते है साथ ही फ्री वेबसाइट बनाने के बाद क्या करे
जानने के लिए blogger से रिलेटेड पोस्ट
को पढ़ सकते है यहाँ हमने आपको Google Par Free Website Kaise banate है के बारे में Step by Step बताया है जिसे आप
फॉलो करके एक free website बना सकते है अगर फ्री
वेबसाइट बनाने में कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट्स के जरिये बता सकते है
और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
Google Par Free Website Kaise Banaye? वेबसाइट कैसे बनाये?
Reviewed by ADMIN
on
April 10, 2019
Rating:

Bahut acchi post hai. aapne har steps bahut acche se explain kiya hai. thanks for share
ReplyDeleteThanks keep visiting... Findgk.com
DeleteWow great information about, free website kasie banaye. thanks for share us.
ReplyDeleteThanks keep support. Findgk.com
Delete