Top 15 Most Useful Google Chrome Extension
सभी इन्टरनेट यूजर के लिए दोस्तों हम सब जानते है की google chrome सबसे ज्यादा
यूज़ किया जाने वाला इन्टरनेट वेब browser है आज हम आपके लिए ऐसे टॉप 15 most popular
google chrome extensions लेकर आये है जिसको आप अंपने google chrome में install
करने के बाद आप अच्छे से surfing का मजा ले सकते है हम सब जानते है की google
chrome की क्या खासियत होती है जो हमें सभी web browser में नहीं मिलती |
सभी web
browser की कुछ न कुछ कमिया और खामिया होती है लेकिन google chrome ब्राउज़र खासियत
कुछ अलग ही है क्योकि ये आपको अलग तरह के extensions web store प्रोवाइड करता है तो
चलिए जानते है top 15 google chrome extensions के बारे में जो आपके लिए बहुत
useful है और इन्हें आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में जरुर add करना चाहिए |
15 Most Useful Google Chrome Extensions क्रोम ब्राउज़र के लिए?
google translate, chrome browser का बहुत ही पोपुलर plugin है जिसकी मदद से किसी भी web page को अपनी भाषा
में बदला जा सकता है अगर आपको किसी वेबसाइट के पेज को अपनी लैंग्वेज में पढना हो
तो google translate extensions प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है ये आपके web page को
readable बना देती है |
Hola better internet एक
free google chrome extensions है जो कि पूरी तरह से free VPN Plugin है आप इसका
इस्तेमाल बिना किसी आइडेंटिटी दिखाए ब्राउज़िंग का मज़ा ले सकते है ये आपके
ज्योग्राफिकल एरिया को पूरी तरह से हाईड कर देता है इस प्लगइन का यूज़ करके आपको
कोई भी ट्रैक नहीं कर सकता hola better internet पर फ़ास्ट ब्राउज़िंग के साथ-साथ
डाटा consumption भी कम है |
Adblock Plus, सबसे अधिक
इस्तेमाल किया जाने वाला गूगल क्रोम एक्सटेंशन है जब आप ब्राउज़िंग करते है तो आपको
ads बहुत अधिक परेशान करते होंगे Ad-block Plus की मदद से आप सर्फिंग का मज़ा ले
सकते है ये एक फ्री plugin है सभी तरह के ads को ब्लाक कर देती है जैसे animated ads,
pop-up & pop-under, Facebook ads etc. ये आपको tracking और malware से भी
प्रोटेक्ट करता है ये ओपन सोर्स एक्सटेंशन्स है जिसे आप कस्टमाइज्ड भी कर सकते है
|
Google Input
Tools एक क्रोम ब्राउज़र का जरुरी टूल्स है जो आपको दूसरी language में लिखने की
सुविधा देता है इसमें आपको बहुत सारी language मिल जाती है आपको अलग से अपने
कंप्यूटर में सॉफ्टवेर इंस्टाल नहीं करना पड़ता | अगर आपको इंग्लिश के बिना कोई और
लैंग्वेज जैसे हिंदी में लिखना है तो आप Google Input Tools की मदद से हिंदी लिख
सकते है बस आपको इसे अपने क्रोम एक्सटेंशन में इनस्टॉल करना पडता है |
क्रोम ब्राउज़र पर अगर आपको
कोई शब्द समझ में न आये तो Google dictionary आपकी मदद करेगा google dictionary
क्रोम ब्राउज़र का एक बहुत जरुरी एक्सटेंशन है बस आप उस word पर double click करे
जिससे एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसमे आप उस word का meaning देख सकते है ये हर तरह
की language को support करता है |
Goo.gl URL
Shortener का उपयोग किसी भी URL को शोर्ट करने के लिए किया जाता है अगर आप बहुत
अधिक URL को शोर्ट करना पड़ता है तो आपको गूगल क्रोम एक्सटेंशन में इसे जरुर
इनस्टॉल करना चाहिए ये कई सारे फीचर प्रोवाइड करता है जैसे short url, QR Code,
auto-copy to clipboard etc इनके लिंक को आप फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर शेयर
कर सकते है |
Awesome
Screenshot एक बेस्ट स्क्रीनशॉट एक्सटेंशन है जिसकी मदद से आप पुरे पेज को कैप्चर
कर सकते है आपको अलग से कोई सॉफ्टवेर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है इसका
यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही साधारण सा है ये एक सेकंड में आपको डेस्कटॉप का स्क्रीनशॉट
लेकर दे देता है स्क्रीनशॉट इमेज का साइज़ भी बहुत कम होता है जिसे एडिट करने में
भी आसानी होती है |
यदि आप अपने
स्मार्ट फ़ोन से अपने कंप्यूटर को एक्सेस करना चाहते है तो Chrome Remote Desktop
extensions आपके लिए बेस्ट है बस आपको अपने स्मार्टफोन में Remote desktop application
इनस्टॉल करना होगा और google chrome में Chrome Remote Desktop इनस्टॉल करना होगा
उसके बाद आप अपने स्मार्टफोन से अपने कंप्यूटर को कण्ट्रोल कर सकते है जिस तरह से
आप Team-viewer का यूज़ करते है बस उसी तरह आप Chrome Remote Desktop का इस्तेमाल कर
सकते है |
Blur, इन्टरनेट
यूजर के लिए बहुत जरुरी एक्सटेंशन है अगर आप ऑनलाइन शौपिंग करते है और पेमेंट भी
ऑनलाइन करते है तो Blur Extensions आपको online frauds से बचाएगा इस एक्सटेंशन का
यूज़ करके आप सिक्योर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है ये आपके डाटा को प्राइवेसी रखता है
इसके कई सारे फीचर है जैसे protection from non-cookie-based tracking, disable
companies from collect data, masked cards, auto fill for saved credit cards,
encrypted password etc. Blur आपके ऑनलाइन पेमेंट को सुरक्षित करता है |
Turn Off the
Lights एक useful chrome extensions है अगर आपको YouTube पर वीडियोज़ देखना पसंद है
तो यह एक्सटेंशन आपके काम का है क्योकि जब हम YouTube पर विडियो देखते है तो
विडियो के साइड की लाइट्स हमे डिस्टर्ब करती है तब हम Turn Off the Lights
एक्सटेंशन को यूज़ कर सकते है जिसकी मदद से साइड की लाइट को ऑफ करके YouTube विडियो
का मजा ले सकते है |
Screencastify,
Chrome Browser की screen record करने का बेस्ट क्रोम एक्सटेंशन है इस
Screencastify – Screen Video Recorder की मदद से आप अपने ब्राउज़र पर जो भी टास्क
करेंगे उसे आप आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है |
Panic Button बहुत बढ़िया
google chrome extensions है आप इससे chrome browser में सभी opened tabs को एक single
click करके छुपा सकते है जैसे अगर आप क्रोम ब्राउज़र में कोई काम कर रहे है और
अचानक से unknown person आता है तो आप single click में सभी tabs को हाईड कर सकते
है और बाद में आप इसे single click से restore भी कर सकते है Panic button
extensions की एक ख़ासियत ये भी है की आप single click से सभी opened tabs में
password भी लगा सकते है |
Hover zoom एक ऐसा
एक्सटेंशन्स है जो किसी भी इमेज के उपर ले जाने पर उसे बड़ा कर देती है ये बहुत
अच्छा फीचर है आपको किसी भी छोटी इमेज को ओपन नहीं करना पड़ता बस आप उस इमेज पर
माउस ले जाये और वो इमेज zoom हो जाती है |
हम आशा करते है आपको ऊपर
दिए गए best chrome extension list जरुर पसंद आई होगी ये Most Useful Google chrome extensions
आपके वेब ब्राउज़र के लिए बहुत useful है आपको इन्हें अपने Chrome browser में जरुर
Install करना चाहिए |
Read also
कोई टिप्पणी नहीं: