नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है YouTube पर जल्दी से जल्दी 4000 hours watch time और 1000 subscriber कैसे पूरा किया जाये दोस्तों हम सब जानते है YouTube ने अपने सभी YouTube के लिए एक New Guideline issues किया हुआ है जिसके अनुसार हमारे YouTube Channel पर कम से कम 4000 हजार घंटे और 1000 subscriber होने जरुरी है इसके बिना हम अपने चेंनेल को मोनेटाइज नहीं कर सकते |

how to get fast 4000 hours watch time on youtube

ये guideline नए creators के लिए मुश्किल जरुर है लेकिन नामुमकिन नहीं है क्योकि इस पोस्ट में, हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे जिसके बाद आपके YouTube Channel पर 4000 hour watch time और 1000 subscriber आसानी से पा सकते है तो आइये जानते है आपको ऐसा क्या करना है |

YouTube पर 4000 Hours Watch Time घंटे और 1000 Subscriber कैसे लायें?

YouTube पर 4k hour और 1 हजार सब्सक्राइबर लाना मुश्किल जरुर लगता है मगर नामुमकिन नहीं है आपको पहले से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है खासकर के New Creators को, मगर हम आपको यहाँ कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे जिसके बाद आप अपने YouTube Channel पर बहुत जल्दी 4000 hour watch time और 1000 सब्सक्राइबर आसानी से ला सकते है |

1. Make Trending Topics Video:- दोस्तों अगर आप अपने YouTube channel पर 4K watch time और 1K subscriber लाना चाहते है तो आपको trending topics पर विडियो बनाना पड़ेगा ये जरुरी नहीं है की आप किस टॉपिक्स पर विडियो बनाते है बस आपको नए अपडेट को फॉलो करना होगा और उन पर विडियो बनाना होगा क्योकि ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर विडियो वायरल ज्यादा होते है |

2. Share On Social Networking:- Watch time और subscriber लाने का सोशल नेटवर्किंग बहुत अच्छा जरिया है खासकर फेसबुक, आप अपने विडियो को फेसबुक पर ज्यादा से जायदा शेयर करे और इन विडियो को अपने फेसबुक पेज के जरिये शेयर करे ताकि आपके सभी दोस्तों के पास आपकी विडियो की notification पहुच सकें | 

3. Create Long Engage Video:- साल भर पहले चेंनेल को मोनेटाइज करने के लिए सिर्फ 10K Views जरुरी होता था लेकिन नए अपडेट आने के बाद आपके चेंनेल पर 4K hours watch time जरुरी है मतलब आपको 240000 minute watch time लाना है इसलिए आप अपने विडियो की लेंथ कम से कम 5 मिनट जरुर रखे ताकि अगर 1000 लोग आपके विडियो को एवरेज 2.30 मिनट भी देखे तो भी 2300 मिनट बनते है इसलिए आप अपने विडियो ज्यादा से ज्याद लॉन्ग रखने की कोशिश करें |

4. Use Eye Catching Thumbnail:- आपको अपने विडियो के थंबनेल को ऐसा रखना होगा जिसको देखकर उस विडियो पर क्लिक करे वगैर न रहा जाये अपने video के thumbnail पर ही विडियो के इनफार्मेशन को हाईलाइट करे ताकि विडियो पर क्लिक करने के बाद लोग misguide न हो |

5. Use Tech Reviews:- यदि आपका चैनल टेक से संबंधित है और आप अपने चेंनेल पर टेक टुटोरिअल बनाते है तो मोबाइल और गैजेट का रिव्यु जरुर करे क्योकि इंडिया में मोबाइल और गैजेट ज्यादा सेल होती है और लोग किसी भी मोबाइल या गैजेट्स को खरीदने से पहले इन गैजेट्स के बारे में जानना ज्यादा पसंद करते है और एक ही विडियो को बार – बार सभी YouTube channels पर देखते है तब जाकर buy करते है |

6. Use Good Video Quality:- एक अच्छे Youtuber की पहचान उसके विडियो की क्वालिटी से होती है आप अपने YouTube video की quality कम से कम 720p या 1080p पर जरुर बनाये या रिकॉर्ड करे और विडियो के कंटेंट को साफ सुथरा रखे इससे विडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जाते है |

7. Upload Video Regularly:- यदि आप YouTube पर लम्बे समय तक टिकना चाहते है तो हफ्ते में कम से कम 2 से 3 विडियो जरुर अपलोड करे जिससे आप अपने सब्सक्राइबर को अपडेट रख सकेंगे और आपके नए विडियो के द्वारा सब्सक्राइबर भी आयेंगे और video watch time भी इनक्रीस होगा जिससे आपका चैनल को मोनेटाइज होने में परेशानी नहीं आएगी |

8. Comments on Other Viral Videos: आप ज्यादा से ज्यादा दुसरो के वायरल विडियो पर अच्छे कमेंट्स करे और वहा एक लिंक छोड़ दे क्योकि जब आप किसी वायरल विडियो पर कमेंट्स करते है तो आपके कमेंट्स के साथ आपके YouTube channel का नाम भी show होता है आप अपने कमेंट्स के साथ रिक्वेस्ट भी कर सकते है ताकि आपके कमेंट्स पर क्लिक करके कोई भी आपके चेंनेल पर पहुच सकें और आपके विडियो को देख सकें |

तो दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी इस पोस्ट की मदद से आपके YouTube Channel को Monetize करने में मदद मिलेगी और हम भी दुआ करेंगे आपके YouTube Channel पर जल्दी से 4000 hour watch time और 1000 subscriber पुरे हो सकें |

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.