पहिए का आविष्कार मानव जाती के लिए एक बहुत बड़ा वरदान सिद्ध हुआ है जब शुरू-शुरू में पहिए को भोज निकला गया, तो उसके बाद मनुष्य उसको प्रयोग में लाने के लिए नई-नई चीजों के निर्माण की बात सोचने लगा जिन दिनों सड़क पर भाप से चलने वाली मोटर गाड़ियों की खोज हो रही थी, उन्हीं दिनों मनुष्य दो पहियों की साइकिल बनाने में जुटा हुआ था
Cycle Ka Avishkar kisne kiya

साइकिल का आविष्कार कब हुआ?

सबसे पहली साइकिल का निर्माण 1817 में जर्मनी के बैरन वान ड्राइस (Baron Von Drais) नामक व्यक्ति ने किया था उसने अपने नाम के आधार पर इस साइकिल का नाम ड्राइसिन (Drasine) रखा इसमें दो पहिए थे, जो एक लकड़ी की छड़ की सहायता से जुड़े हुए थे साइकिल सवार इसी पर बैटकर आगे बढ़ने के लिए पैरों से जमीं को धकेलता था अगले पहिए पर इस साइकिल को मोड़ने के लिए हैंडल लगा था

यह मशीन काफी महंगी थी, इसलिए लोगों ने इसका नाम चेला घोड़ी (Dandy Mare) रख दिया था l सन् 1840 में मैकमिलन (Macmillan) नामक व्यक्ति ने इस साइकिल में कुछ सुधार किए l उनहोंने इस साइकिल के पिछले पहिए में पैडल लगाए |

सन् 1885 में फ्रांस के लाल्लेमेंट (Lallement) नामक व्यक्ति ने ऐसी साइकिल का निर्माण किया, जिसमें आगे के पहिए में पैडल लगे हुए थे l लोगों ने इस साइकिल का नाम हड्डी तोड़ (Bone Shaker) रखा क्योंकि इसको चलाने वाले व्यक्ति को बहुत झटके लगने थे इसके पहिए लोहे के बने थे इसी समय लोगों के मस्तिष्क में यह बात आई कि यदि साइकिल के अगले पहिए का आकार बढा दिया जाए तो वह अधिक तेज़ी से चलेगी प्रयोग के रूप में ऐसी साइकिलें बनाई गईं, जिनका अगला पहिया काफी बड़ा होता था तथा पिछला पहिया काफी छोटा l बड़े पहिए का आकार 5 फुट तक था, तथा छोटे का लगभग 1 फुट  इसे चलाने में गिरने का बहुत से सुधार हुए |

अंततः सन् 1885 में आधुनिक सुरक्षित साइकिल का विकास हुआ इस साइकिल में दोनों पहिए बराबर आकार के थे  चालक के लिए बैठने की सिट थी इसमें पैडल लगे थे जैसे-जैसे समय बीतता गया, इस साइकिल में भी सुधार होते चले गए आज बड़ी सुन्दर-सुन्दर और आसानी से चलने वाली साइकिलें बनने लगी हैं बच्चों के लिए तिन पहिए की साइकिल भी आज बाजार में आसानी से उपलब्ध है इसके अतिरिक्त दो पहिए की छोटी-छोटी साइकिलें भी बच्चों के लिए बनने लगी हैं साइकिल का प्रयोग अब गावों, कस्बों, सहरों तथा महानगरों में एक आम बात हो गई है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.