ABP full form in Hindi - एबीपी क्या है?

बदलते समय में भारत में बहुँत सारे हिंदी समाचार चैनल आये है इनमे से एक प्रसिद्ध चैनल का नाम है एबीपी न्यूज़ चैनल | ABP भारत का एक हिंदी समाचार चैनल है ABP की full form “Ananda Bazaar Patrika News” होती है जिसे हिंदी में हम आनन्द बाजार पत्रिका समाचार कहते है यह एक प्राइवेट लिमिटेड न्यूज़ चैनल है |


एबीपी समाचार चैनल को भारत में 18 फरवरी 1998 में लॉन्च किया गया था पहले यह कंपनी स्टार न्यूज़ के नाम से लॉन्च हुई थी उस समय अमेरिकी कंपनी Star India और NDTV ने मिलकर Star News को हिंदी और इंग्लिश भाषा में प्रसारित करना शुरू किया लेकिन 2003 में NDTV के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद Star India ने ABP के साथ मिलकर Star News को पूरी तरह हिंदी में परिवर्तित कर दिया |

16 अप्रैल 2012 को स्टार इंडिया ने निर्णय लिया की वह न्यूज़ क्षेत्र से हटकर मिर्फ़ मनोरंजन प्रसारित करेगी और उसने स्टार न्यूज़ से अपना समझौता रद्द कर दिया जिसके बाद स्टार न्यूज़ के सभी चैंनल को ABP में बदल दिया गया और इस प्रकार स्टार न्यूज़ एबीपी न्यूज़ के नाम से जाना जाने लगा |
  • ABP Sister Channel
  • ABP News (एबीपी न्यूज़)
  • ABP Ananda (एबीपी आनंदा)
  • ABP Majha (एबीपी माझा)
  • ABP Sanjha (एबीपी साँझा)
  • ABP Asmita (एबीपी अस्मिता)

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.