आप सब ने इन्टरनेट से APK फाइल जरुर डाउनलोड की होगी लेकिन क्या आप जानते APK full form in Hindi क्या है, APK file क्या होती है, अगर आप नहीं जानते तो इस पोस्ट में हम जानेंगे की APK की फुल फॉर्म क्या होती है, APK का Hindi meaning क्या है, APK का एक्सटेंशन क्या है, Android में apk की Setting On कैसे करें आईये शुरू करते है |

APK full form meaning in Hindi - APK क्या होता है ?

APK full form meaning in Hindi - APK क्या होता है ?

APK का English में full form “Android Application Package” होता है इस हम Android Package Kit भी कहते है Apk एक ऐसा file format होता है जिसका इस्तेमाल android system में किया जाता है |


Apk एप्लीकेशन को distribute और install करने के लिए उपयोग में लाया जाता है एंड्राइड में एक प्रोग्राम compiled किया जाता है उसके बाद इसके सभी पार्ट्स को एक ही फाइल में पैक किया जाता है जिससे Apk file बनके तैयार होती है इसे Compressed Zip format में सेव किया जा सकता है और जब इस फाइल की आवश्यकता हो तो इसे किसी भी Decompression या Unzip tools की मदद से एक्सट्रेक्ट किया जा सकता है |

Apk का file extension .apk होता है Apk file को आप मैन्युअली इनस्टॉल कर सकते है इसके लिए आप अपने फ़ोन के सेटिंग में जाये और अज्ञात स्रोत (Unknown source) को On कर दें इस सेटिंग के बाद आप किसी भी Apk फाइल को इनस्टॉल कर सकते है |

एक बात का ध्यान रहे आप किसी भी Unofficial site या third party site से Apk file download बिल्कुल भी डाउनलोड ना करें इसका सबसे बड़ा कारण यह है की आपका android device हैक हो सकता है जिससे आपका पर्सनल डाटा चोरी हो सकता है क्योकि यह .exe file जैसी होती है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.