ATM Card to ATM Card Fund Transfer Kaise Kare: नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है एक ATM Card से दुसरे एटीएम कार्ड में Fund Transfer कैसे किया जाता है वैसे किसी के भी bank account में money transfer करने के बहुत से तरीके है जैसे की Online Banking, Mobile Banking, Cheque आदि का उपयोग कर सकते है लेकिन कभी कभी हमारे पास इन चीजो की सुविधा नहीं होती ऐसे में आप ATM Card के जरिये दुसरो के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है तो आईये जानते है हम एक ATM Card से दुसरे ATM Cardमें Money transfer कैसे करते है |


ATM-Card-to-ATM-Card-Money-transfer-kaise-kare

ATM to ATM Card Money Transfer Kaise Kare 

एक एटीएम से दुसरे एटीएम कार्ड में फण्ड ट्रान्सफर करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास स्वम् का एटीएम और जिस एटीएम कार्ड में आप fund transfer करना चाहते है उसके कार्ड का 16 डिजिट नंबर होना जरुरी है फण्ड ट्रान्सफर करने के लिए निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें |


1. सबसे पहले किसी भी ATM Booth पर जाये और अपना कार्ड स्वाइप करें कार्ड स्वाइप करते ही आपके Language Select करने को कहा जाएगा अपने अनुसार Hindi या English चुनें |

2. अब आपने ATM PIN Number इंटर करने को कहा जायेगा पिन इंटर करके Yes बटन दवाए |

3. पिन इंटर करने के बाद डिस्प्ले पर कुछ आप्शन दिखाया जायेगा जिसमे आपको Card to Card Fund भेजने के लिए “Transfer” के आप्शन पर क्लिक करना है |

4. “Transfer” पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर विभिन्न तरह के आप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको Card to Card Fund Transfer के आप्शन को सेलेक्ट करना है |

5. अब आप जिस व्यक्ति को फण्ड ट्रान्सफर करना चाहते है उसका card number इंटर करे card Number इंटर करने के बाद Yes बटन पर क्लिक करें |

6. Yes पर क्लिक करते ही आपसे Card Number Re-enter करने को कहा जायेगा कार्ड नंबर फिर से इंटर करें और Yes बटन दवायें |

7. अगली स्क्रीन में आपको Amount इंटर करना है जितना की आप ट्रान्सफर करना चाहते है Yes पर क्लिक करें एक बात ध्यान रहें हर बैंक की फण्ड ट्रान्सफर करने की लिमिट अलग अलग होती है यहाँ हम स्टेट बैंक एटीएम फण्ड ट्रान्सफर के बारे में बता रहे है जिसकी लिमिट 40,000 रुपये है |

8. Yes करते ही आपसे अकाउंट टाइप पूछा जाएगा जिसमे आपको Current Account या Saving Account दोनों में से किस अकाउंट से फण्ड ट्रान्सफर करना चाहते है सेलेक्ट करें |

9. अकाउंट सेलेक्ट करते ही यह मेसेज दिखाई देगा “Your transaction being processed please wait..” अब फण्ड ट्रान्सफर होना शुरू हो जायेगा आपको थोडा इंतजार करना है फण्ड ट्रान्सफर होते ही आप अपनी रिसीप्ट प्राप्त कर लें |

तो इस तरह से आप बिना झंझट के ATM Card to ATM Card Fund Transfer कर सकते है हम उम्मीद करते है अब आप किसी भी ATM Booth पर जाकर अपने ATM Card से किसी अन्य ATM Card में Money Transfer कर पाएंगे यदि आप Bank Related पोस्ट पढना चाहते है तो हमारी वेबसाइट के न्यूज़लैटर को सब्सक्राइब करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.