सम्बन्ध बोधक का अर्थ परिभाषा एवं प्रकार - सम्बन्ध बोधक किसे कहते हैक्रियाविशेषण और सम्बन्ध बोधक में क्या अंतर है?
सम्बन्ध बोधक क्या है किसे कहते है? Avyay samband bodhak
सम्बन्ध बोधक की परिभाषा
जो अव्यय शब्द संज्ञा या सर्वनाम के साथ आकर उनका संबन्ध वाक्य के अन्य शब्दों से बताता है, उसे सम्बन्ध बोधक अव्यय कहते है ।
जैसे - ऊपर, नीचे, पीछे, बाहर, भीतर, बिना, सहित, आदि ।

उदाहरण:
1. रमेश घर के बाहर पुस्तके रख रहा था ।
2. नदी के निकट एक पेड़ था ।
3. पाठशाला के पास मेरा घर है ।

सम्बन्ध बोधक के प्रकार

सम्बन्ध बोधक सात प्रकार के होते है जो निम्नलिखित है:-
1.कालबोधक  (time):- आगे (ahead), पीछे (behind), पूर्व (before), बाद (after), पष्चात (after), पहले (before)

2.स्थानाबोधक  (place) :- ऊपर (above), नीचे (below), बाहर (outside), भीतर (inside), पास (near), निकट (near), दूर (far)

3.दिशा बोधक  (direction) :- सामने (in front), ओर (toward), तरफ (toward), आर-पार (across), आस-पास (nearby)

4.साधन बोधक  (medium) :- द्वारा (through), बलबूते (through), कारण  (because), मारे (for), हेतु  (for), जरिए (through), सहारे (with the help)

5.समता बोधक  (capacity) :- समान (equal), तरह  (likewise), भांति (likewise), बराबर (equal), योग्य (suitable),अनुरूप  (suitable), ऐसा  (like/likewise), जैसा  (likewise)

6.विरोध बोधक  (opposition) :- विपरीत  (opposite), उल्टा  (opposite), खिलाफ  (opposed), विरूद्ध  (opposed)

7.अतिरिक्त बोधक  (complementary) :- बगैर  (without), बदले  (in return of), अलावा  (without) , बिना  (without), जगह  (position, place), अपेक्षा  (ignore) , सामने (in front), आगे  (ahead)

क्रियाविशेषण और सम्बन्ध बोधक  (Difference between postposition and adverb)
कुछ स्थानवाचक और कालवाचक क्रिया का सम्बन्धबोधक के रुप में प्रयोग होता है । यदि इनका प्रयोग क्रिया के साथ हुआ तो उन्हें विशेषण मानना चाहिए और यदि संज्ञा या सर्वनाम के साथ विभक्ति चिन्ह जोड़कर इनका प्रयोग हो तो सम्बन्धबोधक।

Example:-
Used as Adverb  (क्रिया विषेशण)
1. बच्चे ऊपर गए हैं। Bacche uppar gaye hain.  (The children has gone upstair)
2. पहले यह काम करों। Pehle yeh kam karo.  (First do this work)
3. वह कब आया था?  Veh kab aaya tha?  (When did he come)

सम्बन्ध बोधक का अर्थ परिभाषा एवं प्रकार  (Postposition in Hindi)
Used as Postposition  (सम्बन्ध बोधक का प्रयोग)
1. मैंने बच्चों को ऊपर भेजा है। Meine baccho ko uppar bheja hai.  (I sent the kids to upstair)
2. यह काम करने से पहले कुछ खा लो। Yeh kam karne se pehle kuch kha lo.  (Eat something before doing this work)
3. वह कब से आया हुआ है। Veh kab se aaya hua hai.  (Since when he came)

If the words comes with suffixes, they would be posposition word as 1,2,3 sentences when words are used as postposition words. In 1st, we see “को”. In 2nd and 3rd, we see “से” used with postposition words.

सम्बन्ध बोधक का अर्थ परिभाषा एवं प्रकार - सम्बन्ध बोधक किसे कहते है? क्रियाविशेषण और सम्बन्ध बोधक में क्या अंतर है?

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.