नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको BCA ka full form क्या होता है? बीसीए (BCA) क्या है What is the full form of BCA in Hindi क्या है के बारे में बताएँगे अगर आप जानना चाहते है की बीसीए कैसे करें, बीसीए करने के क्या-क्या फायदे है और आप किस तरह बीसीए में एडमिशन ले तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें तो आईये जानते है BCA course क्या है |

BCA Full Form in Hindi - BCA क्या है?

BCA Full Form in Hindi - BCA क्या होता है 

सबसे पहले हम बात कर लेते है BCA की फुल फॉर्म के बारे में BCA ka full form “Bachelor of Computer Application” (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन) है और BCA को का Hindi meaning कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक होता है यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जोकि एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स के अंतर्गत आता है |



BCA कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी को 12 वी (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है बीसीए कोर्स के अंतर्गत छात्रों को कंप्यूटर एप्लीकेशन और कंप्यूटर साइंस से संबंधित विषय की शिक्षा दी जाती है ताकि छात्र कंप्यूटर से संबंधित फील्ड में तैयार हो सकें और आईटी फील्ड में जॉब प्राप्त कर सकें |

BCA Courses

आमतौर पर BCA Course में निम्नलिखित विषय की शिक्षा दी जाती है
1. Computer Fundamental (MS. Office, Computer hardware, Internet)
2. Programming Languages (C, C++, Java etc.)
3. Web Programming Languages (HTML, PHP, CSS, Javascript, .Net)
4. Databases (My SQL, Oracle etc.)
5. Computer Application

बीसीए कोर्स करने के लिए छात्रों में इंग्लिश की पकड़ अच्छी होनी चाहिए क्योकि इसकी सभी बुक्स इंग्लिश में होती है इस कोर्स को करने के लिए अधिकतर कॉलेजों में 12वी में मैथ्स सब्जेक्ट मांगते है इसके अलावा कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम भी होता है

BCA कोर्स की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है वैसे सरकारी कॉलेजों की फीस 12 हजार से 25 हजार तक होती है जबकि प्राइवेट कॉलेजों की फीस बहुत अधिक होती है इसके लिए आप कॉलेज की वेबसाइट पर पता कर सकते है |

BCA कोर्स कम्पलीट करने के बाद जॉब की opportunities अधिक होती है इस कोर्स के बाद आप सरकारी और गैर सरकारी दोनों सेक्टरों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है अगर आप आईटी फील्ड में आगे की पढाई करना चाहते है तो MCA के लिए भी अप्लाई कर सकते है



हम आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट बीसीए (BCA) क्या है कैसे करें पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कर ताकि उनको भी पता चल सकें की BCA ka full form और बीसीए क्या है के बारे में |

Read also
MCA Full form in Hindi 
MA ka full form in hindi 
B.Com full form in hindi 
LLB Full Form in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.