B.Com Full Form and its meaning in Hindi? B.Com का फुल फॉर्म क्या होता है, बी.कॉम का कोर्स कौन कर सकता है B.Com करने की Eligibility तथा Duration कितनी है, B.Com से किस Field में Jobs की Opportunities अधिक होती है आदि सवालों के जवाब हम आपको इस पोस्ट में दे रहे है |


B.Com Full Form in Hindi - बीकॉम क्या है?

B.Com Full Form - बीकॉम क्या होता है?

B.Com का फुल फॉर्म “Bachelor of Commerce” बैचलर और कॉमर्स है बीकॉम को हिंदी में वाणिज्य स्नातक होता है B.Com वाणिज्य में एक ग्रेजुएशन डिग्री है जोकि तीन वर्ष के लिए होती है इसे बैचलर डिग्री भी कहा जाता है इस कोर्स के लिए 12वी पास होना जरुरी है बीकॉम कोर्स विशेषकर उन छात्रों के लिए है जो आगे की पढाई कॉमर्स में करना चाहते है इसमें लेखा, व्यापर प्रबंधन, वित्त, विपणन, इकोनॉमिक्स, सांख्यिकी व् मानव संसाधन आदि विषय का अध्ययन कराया जाता है |

बीकॉम करने के बाद एकाउंटिंग, बैंकिंग बिज़नस और फाइनेंस की अच्छी आ जाती है जिसके बाद बैंकिंग, चार्टेड अकाउंट और फाइनेंसियल सेक्टर में जॉब की opportunity अधिक होती है |


तो अब आपको B.Com Ka Full Form पता चल गया होगा हमें उम्मीद है आज का हमारा यह Full Form of B.Com लेख पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उनको भी बी.कॉम की फुल फॉर्म के बारे में पता चल सकें |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.