BE Ka Full Form in Hindiबी.ई क्या है BE का Full Form (Full Form of B.E) क्या होती है, B.E क्या होता है, BE का क्या मतलब है, बीई (B.E) का पूरा नाम क्या है, BE का Hindi Meaning क्या होता है BE को अंग्रेजी में क्या कहते है, BE में कौन कौन से विषय होते है, BE में एडमिशन के लिए क्या जरुरी है BE के लिए Popular College कौन से है आज की इस पोस्ट में हम बी.ई कोर्स से संबंधित जानकारी के विषय में विस्तार से जानेंगे |

BE Full Form in Hindi – बी.ई क्या है ?

BE Ka Full Form in Hindi – बी.ई क्या है ?

B.E की full form “Bachelor of Engineering” बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग होता है तथा BE का Hindi Meaning इंजीनियरिंग स्नातक होता है यह एक इंजीनियरिंग कोर्स होता है जिसकी अवधि चार वर्ष की होती है इसके अंतर्गत कई शाखाये होती है जिनमे इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, सिविल और आई टी कोर्स प्रमुख होते है |



BE में एडमिशन लेने के लिए किसी भी विद्यालय से 12वी में कम से कम 55% मार्क्स लाने अनिवार्य है हालांकि कुछ बड़े कॉलेजों में 70% से होने पर एडमिशन दिया जाता है एडमिशन से पूर्व छात्रों को एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है जोकि राज्य स्तर पर होता है और फिर मेरिट के आधार पर छात्रों को अपने पसंद के कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है |

India के Popular Colleges जो BE Course कराते है

  • Indian Institute of Technology – Kharagpur
  • Indian Institute of Technology – New Delhi
  • Indian Institute of Technology Madras – Chennai
  • Indian Institute of Technology – Kanpur
  • Indian Institute of Technology – Roorkee
  • Institute of Chemical Technology – Mumbai
  • Punjab Engineering College University of Technology – Chandigarh

BE की डिग्री प्राप्त करने के बाद निम्नलिखित Jobs की Opportunities मिलती है: -
  • Civil Engineer
  • Computer Engineer
  • Mechanical Engineer
  • IT Specialist
  • System Administration

BE कोर्स करने के बाद छात्रों को कॉलेज से ही जॉब की प्लेसमेंट मिल जाती है जॉब देने के लिए इन कॉलेजों में बड़ी बड़ी कंपनियां आती है और इंटरव्यू के आधार पर छात्रों को 1,80,000 रूपये से लेकर 8,00000 रुपये तक सालाना पैकेज आसानी से मिल जाता है इसके अलावा छात्र BE कोर्स करने के बाद सरकारी Jobs के लिए भी अप्लाई कर सकते है |



हम आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट B.E Full Form in Hindi क्या है तथा B.E से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.