भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव इंदिरा गांधी को प्राप्त है इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर 1917 को उत्तर प्रदेश के एक संपन्न परिवार में हुआ था इनका पूरा नाम इंदिरा प्रियादर्शिनी नेहरु था यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की मुख्य अध्यक्ष होने के साथ साथ प्रसिद्ध व्यक्ति पंडित जवाहरलाल नेहरूजी की पुत्री भी थी इनके माता जी का नाम कमला देवी जवाहरलाल नेहरु था तथा उनके दादा जी का नाम मोतीलाल नेहरु था |

bharat-ki-pratham-mahila-pradhanmantri-kaun-thi

भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी ? Bharat Ki Pratham Mahila Pradhanmantri

इंदिरा गाँधी के पिता और दादा दोनों वकालत के पेशे से संबंधित थे और देश की स्वाधीनता में उनका विशेष योगदान रहा है इन्होनें अपनी प्रारंभिक शिक्षा इलाहाबाद, मुंबई, पुणे और कोलकाता से की थी और इन्हें अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंग्लैंड भेजा गया इंग्लैंड में इन्होनें ऑक्सफोर्ड विश्विद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण की |


ऑक्सफोर्ड विश्विद्यालय पढाई के दौरान इंदिरा जी की फिरोज से मुलाकात हुई थी जो लंदन ऑफ़ इकोनॉमिक्स में पढ़ रहे थे इंदिरा फिरोज को इलाहाबाद से जानती थी 1942 में जब भारत छोड़ो आंदोलन चल रहा था तब 16 मार्च 1942 (बाद में इंदिरा गाँधी भारत की प्रधानमंत्री बनी) को इलाहाबाद में एक निजी समारोह इंदिरा गाँधी ने फिरोज से शादी की थी शादी के बाद महात्मा गाँधीजी ने फिरोज को अपना सरनेम दिया और इंदिरा को उनका गाँधी उपनाम फिरोज गांधी से शादी के बाद मिला |

इंदिरा जी ने अपने जीवन काल में प्रधानमंत्री का सम्मानित पद दो बार संभाला पहली बार 24 जनवरी 1966 में तथा 10 वर्षो तक लगातार सेवा देने के बाद उन्होंने 24 मार्च 1977 को पद का त्याग कर दिया तीन वर्ष के पश्चात् इन्होनें फिर से 14 जनवरी 1980 से लेकर 31 अक्टूबर 1984 तक जब उनकी मृत्यु हुई प्रधानमंत्री के पद पर रही थी इंदिरा गाँधी के मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री के सम्मानीय पद को उनके पुत्र राजीव गाँधी ने संभाला |


इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद के अतिरिक्त अन्य पद (ग्रह मंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री व वित्त मंत्री) पर भी अपनी सेवाए दी है भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी एक ऐसे महिला थी जो न केवल भारतीय राजनीति पर छाई रहीं बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर भी अपना प्रभाव छोड़ गईं |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.