Blog या Website पर Commenting के द्वारा High Traffic Kaise लायें की जानकारी हिंदी में : यदि आप एक हिंदी ब्लॉगर है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्व रखती है वैसे तो हिंदी ब्लॉग पर Traffic बढ़ाने के बहुत से उपाय है पर उन सभी उपायों में से एक है Commenting दोस्तों Comments Blog पर traffic लाने का सबसे अच्छा और सरल तरीका है जिसे कोई भी ब्लॉगर आसानी से कर सकता है और अपने Blog पर Traffic ला सकता है Blog Commenting में आपको अपने जैसे ही दुसरे ब्लॉग पर कमेंट्स करना होता है जो की बहुत आसान है इसलिए मेरी निजी राय में सभी blogger को Comments करना सिख लेना चाहिए |


Blog Commenting Kya Hai Commenting Ke Kya Fayde Hai

आज हम इस पोस्ट में Comments की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानेंगे हम सब जानते है Comments के बिना कोई भी Blog या Website ख़ाली सा लगता है और जिस Blog पर अधिक Comments आते है उस Blog Website का प्रभाव रीडर्स और विसिटर्स पर बहुत अधिक पड़ता है इसलिए किसी भी ब्लॉगर को कमेंट्स की महत्व को हल्के ढंग से नहीं लेना चाहिए मैंने बहुत से ब्लॉगर को देखा है जो बिल्कुल भी दुसरे के ब्लॉग या वेबसाइट पर कमेंट्स नहीं करते है | जिसका नतीजा यह होता है की ऐसे ब्लॉगर के ब्लॉग पर बिल्कुल भी ट्रैफिक नहीं आता है |

ऐसे ब्लोग्गेर्स को लगता है की वह अपने ब्लॉग पर बहुत अच्छा कंटेंट लिखते है और रीडर्स उनके ब्लॉग को पढने के लिए टूट पढेंगे बस वह इसी सोच के कारण ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में मात खा जाते है ऐसे ब्लॉगर न कुछ सीखना चाहते है और न ही समझना उन्हें न तो कमेंट्स का महत्व पता होता है और न ही कमेंट्स करना | यदि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढेंगे तो आप समझ जायेंगे की ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में कमेंट्स का क्या महत्व है |

Blog Commenting Kya Hai

कमेंटिंग का अर्थ है टिप्पणी जो हम किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके आर्टिकल्स को पढने के बाद करते है ब्लॉग पर मौजूद किसी भी आर्टिकल्स पर हमारे विचार अगल अलग हो सकते है हमें कोई आर्टिकल अच्छा लग सकता है या कोई आर्टिकल बुरा भी लग सकता है हम अच्छे या बुरे के आधार पर किसी भी आर्टिकल पर अपने विचार रख सकते है यह एक सधी हुई प्रतिकिया होती है जो किसी रीडर्स या विसिटर्स के द्वारा ब्लॉग या वेबसाइट पर की जाती है कमेंट्स में हमें सिर्फ अपने विचार रखने होते है और विचार या प्रश्न ऐसे होने चाहिए जिससे सामने वाला आपके कमेंट्स के महत्व को समझ सकें और वह भी अपनी प्रतिकिया दे सकें |


Blog Par Commenting Karna Kyon Jaruri Hai

रीडर्स की प्रतिक्रियाओ के बिना ब्लॉग्गिंग की कल्पना भी नहीं की जा सकती है जिस ब्लॉग या वेबसाइट पर कमेंट्स नहीं आते ऐसे ब्लॉग को कोई पूछता तक नहीं है किसी भी ब्लॉग पर आने वाले कमेंट्स मुख्यतः दो धाराओं से आते है पहला वो जो ब्लोग्गेर्स है और दूसरा वो जो यूनिक रीडर है जो सीधे सर्च इंजन से आते है कमेंट्स हमारे ब्लॉग के लिए backlink का काम करती है जिससे हमारे ब्लॉग या वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ती है | मैंने बहुत ऐसे ब्लॉगर को देखा है जो कमेंट्स ही नहीं करते है हद तो तब हो जाती है जब उनके ब्लॉग पर आये एक - काद कमेंट्स का जबाब अपने ही कमेंट्स बॉक्स में देकर पल्ला झाड़ लेते है यदि आप ब्लॉग में कामयाब होना चाहते है तो हमें दुसरे के ब्लॉग पर रोज़ाना कम से कम दस से पन्द्रह कमेंट्स जरुर करना चाहिए |

Blog Commenting Ke Kya Fayde Hai

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये ये एक बड़ा मसला है जो अक्सर नए ब्लॉगर के सामने आकर खड़ा हो जाता है लेकिन इस सवाल का जवाब बहुत सरल है यदि आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते है तो रोज़ाना अपने जैसे ब्लॉग पर कमेंट्स करें आपने कभी भी जरुर नोटिस किया होगा यदि कोई हिंदी ब्लॉगर, इंग्लिश ब्लॉगर की साईट पर कमेंट्स करता है तो इंग्लिश ब्लॉगर जो हिंदी बिल्कुल नहीं जानता | फिर भी वह हिंदी साईट पर आकर आपके कमेंट्स का जवाब देता है | इसलिए आप कमेंट्स के महत्व को समझिये और जितना हो सकें कमेंट्स करें साथ ही कमेंट्स का जबाव भी दें | कमेंट्स करने से आपके ब्लॉग को निम्नलिखित फायदे होते है |

1. Backlink:- किसी भी ब्लॉग पर कमेंट्स करने पर आपके ब्लॉग को एक Backlink मिलता है जिससे आपके ब्लॉग के पोस्ट सर्च इंजन में जल्दी इंडेक्स होते है वैसे तो अधिकतर ब्लॉग से Nofollow Backlink मिलते है फिर भी इसकी बहुत अधिक महत्वता है |

2. Traffic:- कमेंटिंग करने से आपके ब्लॉग पर रेफ्फेरल ट्रैफिक मिलता है यदि आप किसी के भी ब्लॉग आर्टिकल पर कमेंट करते है तो वहा आप अपना एक URL लिंक छोड़ देते है जिसकी मदद से आपके कमेंट्स के द्वारा आपके ब्लॉग पर दुसरे ब्लॉगर विजिट करते है जिससे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक इनक्रीस होती है ये ट्रैफिक तभी आता है जब आप कोई सवाल या सुझाव करते है कमेंट्स में Thanks, Thanks for your comments, आपका बहुत आभार आदि जैसे कमेंट्स करने से बचे क्योकि इस तरह के कमेंट्स करने वालों की भरमार है |

3. SEO: - दुसरो के ब्लॉग पर कमेंट्स करने से आपके ब्लॉग को बैकलिंक मिलता है और ये ऑफ पेज SEO के लिए बहुत ही जरुरी है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक और रैंकिंग दोनों इनक्रीस होती है इसलिए कमेंट्स करना बहुत जरुरी है |

मुझे लगता है पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की Commenting की क्या महत्वता है Blog पर Comments करना क्यों जरुरी है Blog Commenting के क्या Benefit है और कैसे आप दुसरों के Blog पर Commenting करके अपने Blog या Website की Traffic को Increase कर सकते है मैं उम्मीद करता हूँ अब आपको Blog Commenting SEO के बारे में अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा यदि अभी भी Commenting के बारे में कोई सवाल हो या कोई सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में जरुर बताये |

Read also

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.