क्या आप जानते है की CID full form in Hindi – सी.आई.डी क्या है? CD ऑफिसर कैसे बनें? आपने CID का नाम अवश्य सुना होगा क्योकि इसका मुख्य कारण टीवी और सीरियल है जिसमे CID का नाम व इसके रोल का प्रयोग बहुत अधिक किया जाता है दरअसल CID भारत के राज्य का एक पुलिस विभाग है जो किसी गंभीर अपराध की जटिलता व खुफिया तौर पर जांच करती है CID की स्थापना 1902 में पुलिस आयोग की सिफारिश पर, ब्रिटिश सरकार द्वारा की गयी थी |
CID full form in Hindi – सी.आई.डी क्या है?

CID को 1920 में स्पेशल ब्रांच और क्राइम ब्रांच में बांटा गया था और इस कार्य को भी ब्रिटिश काल में किया गया था इनका मुख्य कार्य डकैती, हत्या, दंगे, धोखादड़ी और आतंकवाद इत्यादि मामलों की जांच करना होता है CID का मुख्यालय (Headquarter) पुणे में स्थित है | 

CID full form in Hindi – CID ऑफिसर कैसे बनें?

CID का English में full form “Crime Investigation Department” (क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट) होता है और CID का हिंदी अर्थ अपराध जाँच विभाग" होता है अब आप समझ गए होंगे की सी.आई.डी की फुल फॉर्म क्या होती है |

अगर आप सीआईडी के साथ जुड़ना चाहते है तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना होगा और CID पोस्ट के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए इसके साथ ही CID बनने के लिए कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है इसके चयन की प्रकिया सी.आई.डी संगठन के प्रमुख व उनके सरकारी कर्मचारी के तहत होता है इस पोस्ट के लिए आपको तीन प्रकिया से गुजरना पड़ता है जिसमे लिखित परीक्षा, शारीरिक टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू शामिल है | CID पोस्ट के लिए पुरुष और महिला दोनों ही अप्लाई कर सकते है |

हम आशा करते है की आपको CID full form और इसका CID का Hindi meaning समझ में आ गया होगा यदि आप कड़ी मेहनत कर सकते है और देश के लिए कुछ करना चाहते है तो आपके लिए CID एक बेहतर विकल्प है |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.