क्या आप जानते है CNC Full form in Hindi क्या होता है सीएनसी मशीन क्या होती है CNC का क्या काम होता है और ये कैसे कार्य करता है आइये जानते है CNC मशीन का Full Form “Computer Numerical Controller” है और सीएनसी को हिंदी में "कंप्यूटर संख्यात्मक नियंत्रक" कहा जाता है |

CNC Full form in Hindi - सीएनसी क्या होती है?

सीएनसी मशीन को कंप्यूटराइज्ड न्यूमेरिकल के द्वारा कंट्रोल किया जाता है। वही पर VMC को VERTICAL MACHINING CENTER के नाम से जाना जाता है इस मशीन को ऑपरेट करना बहुत ही सुरक्षित होता है यही कारण है कि आजकल इस मशीन की डिमांड बहुत ज्यादा है।



दूसरा कारण यह है कि और दूसरी मशीनों की तुलना में इस मशीन की प्रोडक्शन बहुत ही ज्यादा होता है यही कारण है कि आजकल हमारे इंडस्ट्रीज मैं खासकर प्रोडक्शन में सीएनसी मशीन का उपयोग लगातार बढ़ता ही जा रहा है ऐसा भी माना जाता है कि सी एन सी मशीन का आविष्कार खराद की मशीनों को देखकर किया गया है |

खराद की मशीनों को ऑपरेटर मैनुअली ऑपरेट करता था जबकि C.N.C (T.C) इसका अपडेटेड वर्जन है इस मशीन के सभी Axis Automatically काम करते हैं |

Types of CNC (सीएनसी के प्रकार)

आजकल मार्केट में सीएनसी मशीन की बहुत सी किसमें उपलब्ध हैं जिसमें किसी में 2 एक्सेस किसी में 3 एक्सेस किसी में 4 एक्सेस और किसी में 5 से 7 भी  एक्सेस होते हैं।  कोई होरिजेंटल काम करता है कोई वर्टिकल काम करता है। मशीन के कंट्रोल सिस्टम भी अलग-अलग होते हैं। अभी तक इस लाइन में ज्यादातर 5 कंट्रोल सिस्टम ही ज्यादा यूज किए जाते हैं यह कंट्रोल सिस्टम है SIEMENS, FANU, HAAS, MAZAK, MITSUBISHI. यहां मैं आपको सीएनसी मशीन की कुछ किस्मों के बारे में भी बता दू।

  • T.C - Turning Centre
  • V.M.C - Vertical Machining centre
  • H.M.C. - Horizontal Machining Centre
  • V.T.L. - Vertical Machining Lathe
  • T.M - Turn Mill

यहाँ मैंने आपको मशीन की कुछ किस्मों के बारे में बताया है जिनका प्रोडक्शन लाइन में बहुत ज्यादा उपयोग आजकल हो रहा है। हर मशीन के अपने अलग-अलग फीचर्स और उन्हें कंट्रोल करने का अलग-अलग तरीका होता है किसी मशीन में पिक्चर Move करते हैं किसी मशीन में Tool Move करता है किसी मशीन में पिक्चर और टूल दोनों Move करते हैं। सभी मशीनों की अपनी अलग अलग खासियत है मशीनों में बनाए जाने वाले कंपोनेंट के हिसाब से इन मशीनों का उपयोग किया जाता है।

कई मशीनों में वर्कपीस को Clamp करने का तरीका भी अलग अलग होता है। किसी मशीन में Clamping एयर प्रेशर से होती है किसी में हाइड्रोलिक प्रेशर से Clamp किया जाता है और किसी में नट बोल्ट से Manually Clamp किया जाता है C.N.C (T.C) मशीन की तुलना में V.M.C , H.M.C और  V.T.L ज्यादा भारी पीस चला सकते हैं। क्योंकि CNC (T.C) में ज्यादातर jaw ही लगाएं जाते है और बाकी की मशीनों में फिकचर पर काम किया जाता है।

यह भी पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.