CPT Full Form in Hindi, CPT Full Form in CA in English, CPT Exam क्या होता है, सीपीटी का पूरा नाम क्या है सीपीटी एग्जाम कौन दे सकता है CPT का Matlab हिंदी में |

CPT Full Form in Hindi - सीपीटी क्या है?

CPT Full Form in Hindi - सीपीटी क्या होता है?

CPT का English Full Form “Common Proficiency Test” कॉमन प्रोफिसीएनसी टेस्ट है और Hindi में CPT का Meaning सामान्य प्रवीणता परीक्षाहोता है यह CA कोर्स के लिए प्रथम चरण होता है |


CPT परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी स्ट्रीम से 12+ पास होना अनिवार्य है उसके बाद अभ्यर्थी को ICAI के पास रजिस्टर्ड होना पड़ता है तथा रजिस्ट्रेशन होने के बाद ICAI द्वारा आपके एड्रेस पर कन्फर्मेशन लैटर व बुक्स भेजी जाती है CPT परीक्षा में 4 विषय होते है यह परीक्षा 200 अंको की होती है |

इस परीक्षा को सत्र में बाटा गया है और हर सत्र 2 घंटो का होता है यह वस्तुनिष्ठ (Objective Type) परीक्षा होती है यदि कोई अभ्यर्थी ग्रेजुएशन (कॉमर्स में न्युनतम 55% तथा अन्य स्ट्रीम से न्युनतम 60%) अंको से पास कर चूका है तो वह सीधे IPCC कोर्स में भाग ले सकते है उन्हें CPT की परीक्षा देने की जरुरत नहीं है |

यह भी पढ़ें
INR full form in Hindi 
PNR full form in Hindi 
DSP full form in Hindi 
WiFi full form in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.