किसी धारावाही चालक के किसी बिन्दु पर प्रति एकांक क्षेत्रफल से अभिलम्बवत् गुजरने वाली धारा को उस बिन्दु पर धारा घनत्व कहते हैं। इसे 'J' से प्रदर्शित करते हैं।"

माना किसी चालक में धारा i, चालक के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्रफल A के अभिलम्बवत् प्रवाहित हो रही है तो 

धारा घनत्व (J) = i ऐम्पियर/A मीटर2

यह सदिश राशि है। इसका मात्रक ऐम्पियर प्रति मीटर2 होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.