Domain Buy Sell (Flipping) Se Paise Kaise Kamaye: आजकल बहुत से लोग इन्टरनेट पर Domain Buy Sell करके लाखों रूपए कमा रहे है आज के समय में Domain Buy Sell एक बिज़नस बन चूका है अगर आपको भी इसकी सही जानकारी हो तो आप भी इन्टरनेट पर Domain Buy Sell करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है Domain Buy Sell करने से पहले आपको Domain के बारे में जान लेना बहुत आवश्यक है क्योकि आपके द्वारा डोमेन का सही चुनाव ही आपको सही Value दिला सकता है | डोमेन बेचने से पहले आपको निम्न तरीको का ध्यान रखना है |


Domain Buy Sell Kaise Kare

Domain Buy करने से पहले Value जरुर Check करें

डोमेन सेल करने से पहले डोमेन के बारे में जाने ताकि आपको डोमेन का सही मूल्य मिल सके इसके लिए निम्न टिप्स को फॉलो करें
1. डोमेन एक्सटेंशन का खास ख्याल रखे क्योकि dot com (.com) एक्सटेंशन एनी टॉप लेवल डोमेन नाम से बेहतर है |

2. डोमेन लेने से पहले डोमेन की लेंथ का ध्यान रखे डोमेन नाम 5 से 10 लेटर्स का अच्छा माना जाता है और डोमेन नाम कैची हो मतलब एक बार में याद जाये और साथ ही किसी प्रोडक्ट या इंडस्ट्री से रिलेटेड होना चाहिए जैसे (Jio.com, Insurance.com, Internet.com, Fund.com, Bazaar.com etc.)

ऐसे ही टॉप डोमेन नाम है जिन्हें पुरे वर्ल्ड में सबसे अधिक कीमत में बेचा गया था जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते जो इस प्रकार है

  1. Insurance.com : 35.6 million dollar
  2. Vacationrentals.com : 35 million dollar
  3. Privatejet.com : 30.18 million dollar
  4. Internet.com : 18 million dollar
  5. 356.com : 17 million dollar
  6. Insure : 16 million dollar
  7. Hotel.com : 11 million dollar
  8. Fund.com : 9.99 million dollar


Domain Name Sell कैसे करे?

डोमेन का सभी मूल्य आप तभी पा सकते है जब आप अपने डोमेन नाम को सही तरीके से प्रोमोट करते है डोमेन नाम को आप ऑक्शन पर सबमिट करे आप अपने domain को ऐसी website पर sell कर सकते है जो काफी पोपुलर हो और लोग उन वेबसाइटों पर विस्वास करते हो वैसे देखा जाये इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारी Websites है जहा Domain Buy Sell किया जाता है हम कुछ popular websitesले नाम यहाँ शेयर कर रहे है जहा आप डोमेन सेल कर सकते है |
1. Godday.com
2. Flippa.com
3. Sedo.com
4. Namepros.com
5. Hugedomains.com
6. Namecheap.com
7. Snapnames.com
8. Buydomains.com
9. Ebay.com
10. Namejet.com
11. Afternic.com
12. Above.com

उपर दिए गए domain selling websites पर जाकर अपने domain name को Buy Sell कर सकते है | इसके अलावा यदि आप Domain Sell करना चाहते है तो खुद की वेबसाइट या किसी Popular Websites के होम पेज पर Domain for Sale का मेसेज दे सकते है ताकि डोमेन की इन्क्वायरी आप तक आ सके | यदि आप आपके domain का ट्राफिक अच्छा है और किसी कारण से आप domain को sell नहीं कर पा रहे है तो आप Domain Parking से भी पैसा कमा सकते है |

वैसे domain selling से पैसा कमाना आसान नहीं है इसके लिए आपको एक रणनीति बनानी होती है जिसमे एक अच्छा Domain Name Buy करना होता है ताकि Domain Sell करते समय आसानी से बिक जाये और आप उससे अच्छी Earning कर सकें |

Read also
Free website kaise banaye? 
Gravatar par account kaise banaye? 
XML Sitemap kya hota hai?

2 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.