Domicile Meaning in Hindi – डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या होता है: नमस्कार पाठको आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों आपने Domicile का नाम अवश्य सुना होगा यदि आप नहीं जानते की Domicile क्या होता है, Domicile का Hindi Meaning क्या है इसका क्या अर्थ/मतलब होता है Domicile Certificate बनवाने में कितना खर्च आता है और यह कहा बनता है तो चलिए जानते है की डोमिसाइल से संबंधित जानकारी हिंदी में |


Domicile Meaning in Hindi – Domicile Certificate क्या होता है ?


Domicile Meaning in Hindi – Domicile Certificate क्या है ?

दरअसल Domicile का Hindi Meaning निवास प्रमाणपत्र या अधिवास प्रमाणपत्र होता है मतलब आपका आवास स्थान, आपका स्थायी पता, आपका निवास स्थान अथवा आपका घर जहाँ आप निवास करते है | और Domicile Certificate का मतलब ही आपके निवास का सर्टिफिकेट होता है मान लीजिये आप दिल्ली में रोजगार के लिए आये परन्तु आपका घर अर्थात् स्थायी निवास उत्तर प्रदेश में है तो आपका स्थायी निवास जहाँ आपका जन्म स्थान है वही आपका Domicile होगा |


Domicile बनवाने के लिए आप जिस District में रहते है वही के नगर निगम कार्यालय में बनवा सकते है यह सुविधा अब Online भी उपलब्ध है डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सभी पुराने राशन कार्ड, आपका आधार कार्ड और वोटर कार्ड की फोटो लगानी पडती है साथ ही एक एफिडेविट बनवाना पड़ता है डोमिसाइल फॉर्म को भरने के बाद अपने क्षेत्र के पटवारी के हस्ताक्षर कराने के पश्चात् यह फॉर्म कोर्ट में जमा कराना पड़ता है फिर वो आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करते है जिसके बाद ही आपका डोमिसाइल जारी किया जाता है |

Domicile Certificate किसी भी सरकारी नौकरी पाने के लिए अत्यंत आवश्यक डॉक्यूमेंट माना जाता है डोमिसाइल सर्टिफिकेट नहीं होने की वजह से छात्रों को सरकारी नौकरी पाने या अपने पसंद के कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाता है आज के समय में Domicile Certificate होना बहुत जरुरी है |

यह भी पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.