क्या आप जानते है DSLR Full Form क्या है, DSLR Camera क्या है, DSLR Full Form in Hindi में क्या है वैसे DSLR का Full Form “Digital Single Lens Reflex” डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स है और DSLR का Hindi Meaning “एक लेंस वाला डिजिटल रिफ्लेक्सहोता है इसे साधारण भाषा में DSLR Camera कहा जाता है |
DSLR Full form in Hindi - DSLR क्या है?

DSLR Full form in Hindi - DSLR क्या है?

यह एक ऐसा कैमरा होता है जिसमे एक ही Lens होता है और इसी Lens के द्वारा फोटो खिंची जाती है इसका इस्तेमाल अधिकतर मूवीज, फोटोग्राफी और यूट्यूब वीडियोज बनाने के लिए की जाती है क्योकि इसके द्वारा क्लिक की गयी पिक्चर और विडियो की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है |


DSLR, SLR का अपग्रेड वर्शन है इसमें आप अपने कैपेसिटी के अनुसार मेमोरी को बड़ा सकते है जिससे आपके फोटो और विडियो की स्टोरेज क्षमता बढ़ सकें अगर बात की जाए इसके इतिहास के बारे में तो Williard S. Boyle और Geroge E. Smith ने सन 1969 में एक एक डिजिटल सेंसर (Charge Coupled Device) का उपयोग करके पहला Imaging technology का अविष्कार किया गया |

उसके बाद सन 1986 में Kodakके द्वारा 1.3 Mega Pixel CCD इमेज सेंसर का निमार्ण किया गया जिसे सन 1987 में इस सेंसर को Kodak Federal Systems Division (KFSD) के द्वारा Canon F-1 Film SLR के साथ समायोजित करके पहला DSLR Camera का निमार्ण किया गया |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.