E Mail क्या है, Email Full Form in Hindi, ईमेल का क्या मतलब होता है, ईमेल क्यों Use किया जाता है, Email और Gmail में क्या Different है?

Email Full Form in Hindi - ईमेल क्या है?

Email Full Form in Hindi - ईमेल क्या होता है?

Email का Full Form “Electronic Mail” होता है ईमेल को इलेक्ट्रॉनिक मेल इसलिए कहा जाता है क्योकि या कंप्यूटर के नेटवर्क से आपस में जुड़े हुए होते है जोकि Data को आदान प्रदान करने में मदद करती है हम Email के जरिये मीलो दूर बैठे किसी भी व्यक्ति को मेसेज और डाटा भेज सकते है |


Email और Gmail में क्या Different है?

Email एक प्रोसेस होता है जिसके द्वारा हम इन्टरनेट की मदद से किसी व्यक्ति को Electronic male भेजते है जबकि Gmail एक सर्विस का कार्य करती है जोकि गूगल का एक प्रोडक्ट है गूगल की इसी सर्विस से हम Email को फ्री में किसी को भेज व प्राप्त कर सकते है |

इसके अलावा भी बहुत सारी सर्विस है जो ईमेल की सर्विस प्रोवाइड कराती है जैसे Yahoo, Reddif, Yandex, Orkut, इत्यादि अगर हम साधारण भाषा में कहे तो Gmail एक पोस्ट ऑफिस की तरह कार्य करती है अर्थात् डॉक्यूमेंट को एक जगह से दुसरे जगह पहुचाने का कार्य करती है इसलिए हम कह सकते है की Gmail एक पोस्ट ऑफिस होता है जबकि Email एक डॉक्यूमेंट होता है |


हमें उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट Email Full Form in Hindi – Email क्या है जरुर पसंद आई होगी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनको भी Email Full Form के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकें |

Read also
DVD full Form in Hindi
Virus full form in Hindi  
Google full form in Hindi 
WiFi full form in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.