Email Spamming Rokne Ka Tarika - अक्सर हम किसी न किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर signup करते है और आपने नोटिस किया होगा की कुछ दिनों बाद आपके ईमेल पर बहुत सारे Emails आने लगते है इनमे से कई सारे spam emails होते है और कई advertisement ईमेल होती है कई बार तो ये आपसे पैसे की मांग करते होंगे और आप चक्कर में पड़ जाते होंगे की ये सब ईमेल कहा से आ रहे हे वैसे spam या advertisement रोकने का तरीका तो सिर्फ ईमेल कंपनीया ही जानती होगी या उनके स्पैम फिल्टर्स |

Email Spam Advertisement Kaise Roke


मगर आपको बार - बार अपने ईमेल अकाउंट में जाकर ईमेल को अनसब्सक्राइब करना पड़ता होगा इंडिया में ये काफी तेजी से फ़ैल रहा है यू. एस. ए में इन सबसे विरुद्ध काफी सख्त कानून है की आपकी कोई भी प्राइवेट चीज पुब्लिकली शेयर या बेच नहीं सकते है तो चलिए जानते है email spam advertisement को रोकने के क्या उपाए है |

Email Spam Advertisement Kaise Roke

सबसे पहले ये जानना जरुरी है की आपको पता कैसे चलेगा की आपकी प्राइवेट ईमेल किसने बेचीं है ताकि आप उस कंपनी के विरुद्ध को कार्यवाही कर सकें |

दोस्तों इसमें हमारी ही कही न कही कोई गलती होती है अक्सर हमारी ही कमी की वजह से हमारी डिटेल्स शेयर हो जाती है इसके लिए हमें सावधानी जरुर बरतनी चाहिए मगर फिर भी आपकी ईमेल डिटेल्स किसी ने शेयर की है तो ये आपको कैसे पता चलेगा | आज में आपको एक ऐसे तरीका बता रहा हूँ जिसके आप जान सकेंगे की आपकी पर्सनल ईमेल किसने बेचीं या किसी अन्य कंपनी को दी है |

आप जब कभी भी किसी ऑनलाइन वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट करे तो अपने नाम के साथ उस वेबसाइट का नाम भी जरुर लिखे | तो इसके लिए आपको क्या करना होगा पहले नाम अपना लिखे और आख़िरी नाम उस वेबसाइट का लिखना है जहा आप अकाउंट क्रिएट कर रहे है या आप मिडिल नाम में भी उस वेबसाइट का नाम लिख सकते है |


उदहारण के लिए 
Your Name (First Name)        Website Name (Last Name)
या
Your Name (First Name)         Website Name (Middle Name)        Your Surname (Last Name)

तो इस तरह से नाम लिखने पर यदि कंपनी आपको ईमेल (आपका नाम वेबसाइट नाम) से ईमेल करेगी | अगर मान लीजिये उस कंपनी ने आपकी पर्सनल डिटेल्स को बेच दिया है तो नयी कंपनी भी आपको उसी नाम से ईमेल करेगी जहा आपने पहले signup किया था और इससे आपको पता चल जायेगा की किसने आपकी ईमेल बेचीं |

तो दोस्तों इस तरह से आप Email Spamming Advertisement को रोक सकते है इससे आप आसानी से पहचान सकते है की किस कंपनी ने आपकी Email information बेचीं है ताकि आप उस कंपनी के विरुद्ध कोई कार्यवाही कर सकें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.