EMV Full Form in Hindi, EMV क्या होता है EMV का फुल फॉर्म क्या होता है EMV का हिंदी अर्थ क्या होता है ईएमवी का क्या उपयोग है आइये जानते है लगभग सभी बैंकों ने अपने सभी ग्राहकों को निर्देश जारी किया है की your Magnetic Strip Cards shall be disabled. please visit your branch and apply for an EMV Chip Card. 


EMV Full Form in Hindi - ईएमवी क्या होता है?

दोस्तों यह मेसेज लगभग सभी ATM कार्ड धारकों के पास आया है | अगर आपके पास भी इस तरह का मेसेज आया है तो आपको EMV Chip Debit Card के बारे में जरुर जानना चाहिए लेकिन सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है की EMV Chip Debit Card क्या होता है और यह कार्ड पुराने Magnetic Stripe Card से बेहतर कैसे है |


EMV Chip Debit Card क्या है और इसके क्या फायदे है?

अगर आपने कुछ समय पूर्व ATM Card बनवाया है तो आपके उस Magnetic strip card में काली पट्टी का अंतर होता है इस कार्ड में आपको यह अंतर कार्ड के पीछे देखने को मिलेगा उस पट्टी में आपके बैंकिंग डाटा को रखा जाता है जबकि नये EMV Chip Debit Card में यह आगे (front) में होता है और इसमें एक चिप लगी होती है जिसमे सारा डाटा होता है जबकि Magnetic Stripe कार्ड में इस तरह की कोई chip नहीं होती |

पिछले कुछ सालों से एटीएम फ्रॉड की समस्या काफी बढ़ गई है हैकर ATM क्लोनिंग के जरिये Magnetic Strip कार्ड में स्टोर डाटा को हैक कर लेते थे और फिर डुप्लीकेट कार्ड बना लेते थे क्योकि पुराने Magnetic Strip कार्ड से जानकारी चुराना बहुत सरल था हैकर ATM Machine में Skimmer Device के जरिये आपके card की क्लोनिंग कर लेते थे और फिर डुप्लीकेट कार्ड बनाकर पैसे निकाल लेते थे |

EMV Full form in Hindi - Chip Debit Card क्या है?

EMV Chip Debit Card एक ऐसा एटीएम कार्ड है जिस पर Magnetic Strip के साथ साथ EMV Chip की सुविधा भी मिलती है यहाँ EMV का मतलब है Europay, Mastercard and Visa! यह एक खास प्रकार की टेक्नोलॉजी है यह ऐसी Micro Processor Chip है जो आपके एटीएम कार्ड के डाटा को सुरक्षित रखने में मदद करती है इस तरह की चिप आप प्रत्येक नए डेबिट कार्ड में देख सकते है |

EMV Chip debit कार्ड का सबसे बड़ा फायेदा ये है की जब आप इस कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करेंगे तो आपके EMV चिप डेबिट कार्ड का सारा डाटा Encrypted होगा यानि की आपके कार्ड के डाटा को कोई भी आसानी से पढ़ नहीं सकता है और इस प्रकार आप एटीएम फ्रॉड की समस्या से बच सकेंगे इसके अलावा यदि आप POS मशीन से पेमेंट करते है तो भी आपके कार्ड की सारी जानकारी सुरक्षित रहेंगी |


अगर आपने अभी तक पूराना Magnetic Strip कार्ड नहीं बदलवाया है तो जल्द ही अपने बैंक में विजिट करें और नए EMV Chip Debit Card के लिए apply करें क्योकि लगभग सभी पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड बंद (Block) कर दिए गए है आप नए इएमवी चिप डेबिट कार्ड के लिए online भी apply कर सकते है यह सुविधा सभी बैंक उपलब्ध करा रही है अप्लाई करने के लिए आप अपने बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |

हम आशा करते है आपको EMV की फुल फॉर्म और इसका हिंदी अर्थ समझ में आ गया होगा यदि आपको EVM से सम्बन्धित कोई भी सवाल पूछना हो तो हमें कमेंट में पूछ सकते है |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.