FBI full form in Hindi – एफबीआई क्या है?

क्या आप जानते है की FBI क्या होता है, FBI full form in Hindi क्या है, एफबीआई का हिंदी अर्थ यानी की Hindi meaning क्या होता है यदि नहीं जानते तो आज की इस पोस्ट में हम FBI की जानकरी के बारे में चर्चा करने वाले है साथ ही साथ यह भी जानेंगे की FBI का गठन क्यों और कब किया गया था तो चलिए शुरू करते है |


FBI full form in Hindi – एफबीआई क्या होती है?

FBI का इंग्लिश full form “Federal Bureau of Investigation” फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन होता है और इसका हिंदी अर्थ (Hindi meaning) होता है संघीय जाँच पड़ताल विभाग ! एफबीआई, संयुक्त राज्य अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ जस्टिस की एक एजेंसी है यह अपने देश को आतंकवादी हमलों, साइबर से आधारित हमलों, हिंसक अपराधों, विदेशी ख़ुफ़िया गतिविधियों रोकने और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए बनाया गया है |

FBI की स्थापना सन् 1898 में BOI (Bureau of Investigation) के रूप में किया गया था तब इसी किसी खास नाम से नहीं जाना जाता था लेकिन 1 जुलाई 1935 में इसका नाम बदलकर FBI यानि की Federal Bureau of Investigation कर दिया गया एफबीआई का मुख्यालय Washington, D.C. में स्थित है जो की J. Edgar Hoover नामक इमारत में स्थित है |


FBI के 56 क्षेत्रीय कार्यलय है जो की पुरे संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रमुख शहरों में स्थित है जबकि देश भर में इसके 400 से अधिक स्थानिक एजेंसियां मौजूद है एफबीआई में अध्यक्ष एक निदेशक होता है जो मूल रूप से Attorney General द्वारा नियुक्त किया जाता है |

यह भी पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.