FPO full form in Hindi - एफ.पी.ओ क्या होता है?


एफ पी ओ क्या होता है? FPO का full form और इसका हिंदी अर्थ क्या होता है एफओ का पूरा नाम क्या होता है आइये जानते है एफपीओ का फुलफॉर्म है Food Process Orderफूड प्रोसेस ऑर्डर। यह केवल पेय ही नहीं वल्कि किसी भी प्रसंस्करित खाद्य या पेय सामग्री को पैक करके बेचने के लिए भारत में इसे लगाना जरुरी होता है ।

FPO का मतलब यह होता है कि इन पदार्थों को तैयार करते वक्त खाद्य सुरक्षा व मानक नियम 2006 के अंतर्गत निर्धारित मानकों का पालन किया गया है। भारत में प्रसंस्करित खाद्य तैयार करने के लिए FPO लाइसेंस लेना जरुरी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.