क्या आप जानते है सी.एन.सी क्या है? Full form of cnc in Hindi क्या होती है, सीएनसी का पूरा नाम क्या है? CNC Machine क्या होती है और क्या काम आती है CNC machines का उपयोग कहा होता है आइये जानते है इस पोस्ट में की सी.एन.सी क्या होता है |

Full form of CNC in Hindi - सी.एन.सी क्या होता है?


CNC क्या है? सी.एन.सी की पूरी जानकारी

CNC का फुल फॉर्म "Computer Numerical Control" (कंप्यूटर नुमेरिकल कण्ट्रोल) होता है और इसे हिंदी में कंप्यूटर संख्यात्मक नियंत्रण कहते है ये तो CNC का हिंदी और अंग्रजी में पूरा नाम था आइये अब जानते है इसके बारे में |



सी.एन.सी यानि की Computer Numerical Control एक controlling system machine है जो एक कंप्यूटर की तरह कार्य करता है मतलब इसे चलाने के लिए हमेशा एक व्यक्ति की आवशकता होती है जो सीएनसी मशीन को ऑपरेट कर सके यह कई तरह की मशीन हो सकती है जैसे की मिलिंग मशीन, ग्राइंडर मशीन, कटर मशीन, चक्की मशीन इत्यादि CNC मशीन में कई तरह के हार्ड मटेरियल की Cutting की जाती है जैसे की Wood, Aluminium, Steel, Composites, Plastic और Forms इत्यादि |

CNC मशीनों को नियंत्रित करने के लिए मिनी कंप्यूटर या माइक्रो कंप्यूटर कर उपयोग किया जाता है जो की NC (Numerical Control) के सभी बेसिक्स काम को करता है इन मशीनों में दो प्रणाली होती है जिसे hard wired और soft wired भी कहते है |


CNC कैसे काम करता है ?

बेसिकली सीएनसी कण्ट्रोल मशीन पर मूवमेंट के लिए कई Axes के साथ आती है जिनमे Movement rotary और Linear या फिर दोनों हो सकते है CNC Machines में कई तरह की मोटर्स होती है और एक Jaw होता है जो हमारे कॉम्पोनेन्ट को क्लैंप करने के काम आता है और मशीन के एक साइड में Slide भी होती है जो की X से Y में नेगेटिव और पॉजिटिव Axes movement करने का काम करती है और इन मोटर्स पर ऑपरेशन के हिसाब से टूल्स सेट किया जाता है उसके बाद मशीन ओपेरट करने के लिए तैयार हो जाती है |

CNC से प्रोडक्शन लागत कम आती है तथा इससे कंपनी को मुनाफ़ा बहुत ज्यादा होता है साथ ही साथ प्रोडक्ट की क्वालिटी भी अच्छी होती है हालाकि CNC Machine का सेटअप महंगा होता है लेकिन सीएनसी मशीन से प्रोडक्टिविटी बहुत अधिक होती है क्योकि यह मशीनें बहुत उपयोगी, सटीक और स्मार्ट होती है और इसका नियंत्रण कंप्यूटर द्वारा होता है |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.