दोस्तों क्या आप जानते है GPRS ka Full Form क्या होता है? GPRS क्या होता है? GPRS full form and Hindi meaning क्या होता है जी.पी.आर.एस का पूरा नाम क्या होता है आइये जानते है |

GPRS full form in Hindi - जी.पी.आर.एस क्या है?

GPRS full form in Hindi - जी.पी.आर.एस क्या होता है?

GPRS का full form “General Packet Radio Services” होता है और GPRS का हिंदी अर्थ मतलब सामान्य पैकेट रेडियो सेवाहोता है GPRS नेटवर्क सन 2000 के दशक में आया था GPRS एक 2G नेटवर्क है जो 28kbps से 171kbps तक डाटा दरों से मोबाइल और कंप्यूटर यूजर्स को इन्टरनेट की सुविधा प्रदान करती है


GPRS ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल अर्थात् GSM पर आधारित है यह non-voice, high speed तथा GSM नेटवर्क के लिए उपयुक्त PST (Packet Switching Technology) है |

GPRS नेटवर्क को 2.5G नेटवर्क भी कहा जाता है इसका उपयोग इन्टरनेट प्रोटोकॉल्स के आधार पर इन्टरनेट कनेक्शन प्रदान करने के लिए किया जाता है GPRS के द्वारा आप GSM मोबाइल नेटवर्क पर Internet का उपयोग कर सकते है हालांकि GPRS बहुत ही पुरानी टेक्नोलॉजी हो चुकी है और अब वायरलेस टेक्नोलॉजी का दौर है ऐसे में लोग 4G नेटवर्क का उपयोग कर रहे है जिसकी स्पीड बहुत अधिक है |

Read also
www full form in hindi 
LTE full form in Hindi 
GSM full form in Hindi
Free movie download kaise kare

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.