दोस्तों क्या आप जानते है HDFC Bank ka full form क्या होता है HDFC full form in Hindi क्या है, आइये जानते है HDFC का पूरा नाम क्या है और इसकी स्थापना कब हुई |

hdfc full form in hindi – एचडीएफसी बैंक क्या है

HDFC full form in Hindi – HDFC बैंक क्या है

HDFC bank का full form “Housing Development Finance Corporation” होता है और इसे हिंदी में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंसियल कारपोरेशन पढ़ा जाता है HDFC एक निजी बैंक है एचडीएफसी बैंक की स्थापना 17 अगस्त 1994 में की गयी थी यह भारत के प्रमुख बैंकों में से एक है इस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है |


HDFC की अधिकतम शाखाएँ मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में है आज पुरे भारत में HDFC के 4,715 एवं 12,260 एटीएम लगे है और इसमें लगभग 84,325 कर्मचारी कार्य करते है |

एचडीएफसी बैंक भारत का पहला निजी बैंक है जिसे RBI (Reserve Bank of India) ने निजी बैंक के रूप में मंजूरी दी थी 26 फ़रवरी सन 2000 को टाइम्स बैंक का अधिग्रहण, एचडीएफसी बैंक ने RBI की स्वीकृत से किया था जोकि निजी बैंकों में होने वाला पहला विलय था बाद में एचडीएफसी बैंक ने सेंचुरियन बैंक का भी अधिग्रहण किया |

HDFC Bank भारत के अलावा कई देशों में सर्विस प्रोवाइड करती है एचडीएफसी बैंक मुख्य रूप से अपने ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधाए मुहैया कराती है :-
  • Personal Loans
  • Credit Card
  • Internet Banking
  • Car Loans
  • Housing Loans
  • Education Loans


इसके अलावा एचडीएफसी बैंक समय-समय पर रक्तदान कैंप भी लगवाती है HDFC Bank का  नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी शामिल है इन्होने 6 दिसम्बर 2013 को 709 जगहों पर रक्तदान कैम्प लगाये थे जिनमे 61,902 लोगों ने रक्तदान किया था |

यह भी पढ़ें 

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.