नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है IBM के बारे में की IBM क्या है, IBM full form और Hindi meaning क्या होता है, आई.बी.एम का पूरा नाम क्या होता है, IBM किस चीज से संबंधित है IBM का गठन कब हुआ आइये जानते आई.बी.एम क्या होता है |


IBM Full Form in Hindi - IBM क्या है?

आई.बी.एम का English full form “International Business Machine” (इंटरनेशनल बिज़नस मशीन) है और इस हिंदी में अन्तराष्ट्रीय व्यापर मशीन कहा जाता है IBM कारपोरेशन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सुचना प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय Armonk, New York, United States में 177 से अधिक देशों में परिचालन के साथ है जो की एक आईटी क्षेत्र में विश्वसनीय ब्रांड है |


IBM Company की स्थापना 16 जून 1911 को Charles Ranlett Flint के द्वारा Computing Tabulating Recording Company के रूप में की गयी थी बाद में इसका नाम बदलकर 1924 में “International Business Machines” रख दिया गया |

IBM कंपनी Computer hardware, Middleware और Software का निमार्ण और मार्केटिंग करता है साथ ही साथ या मेनफ़्रेम कंप्यूटर से लेकर hosting service और consulting भी प्रदान करती है IBM कंपनी के वर्तमान CEO, Ginni Rometty है और IBM कंपनी में कर्मचारियों के संख्या लगभग 366,600 है |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.