आज की इस पोस्ट में जानेंगे की ICICI Bank का full form क्या है आईसीआईसीआई का Hindi meaning क्या होता है ICICI बैंक का पूरा नाम क्या है और इस बैंक की स्थापना कब हुई थी आइये जानते है आईसीआईसीआई बैंक के बारे में सामान्य जानकरी हिंदी में |


ICICI full form meaning in Hindi - आईसीआईसीआई बैंक क्या है?


ICICI full form  - आईसीआईसीआई बैंक क्या है ?

आईसीआईसीआई बैंक का फुल फॉर्म “Industrial Credit and Investment Corporation of India” होता है और ICICI को हिंदी अर्थ भारतीय औद्योगिक ऋण एवं निवेश निगम होता है यह एक निजी संस्थान है ICICI Bank भारत का एक प्रमुख बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थान है जो 1994 में एक पूर्ण स्वामित्व कंपनी के रूप में सामने आई थी |


आईसीआईसीआई का गठन 1994 में किया गया था आईसीआईसीआई बैंक आर्थिक रूप से भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है जबकी इसका एक मुख्यालय और है जो गुजरात में 2017 में बनाया गया है 2017 के एक आंकड़े के अनुसार पुरे भारत में इसकी 4,850 शाखाएँ, 14,404 एटीएम है आईसीआईसीआई बैंक में लगभग 84,096 कर्मचारी कार्यरत है |

ICICI Bank Services

आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों कोई निम्नलिखित वित्तीय सुविधाय उपलब्ध कराती है जैसे:-

  • Credit Card
  • Personal Loans
  • Consumer Banking
  • Investment Banking
  • Finance and Insurance
  • Mortgage Loans
  • Vehicle Loans
  • Education Loans
  • Trade and Retail Forex

आईसीआईसीआई बैंक अपनी सुविधाए भारत में ही नहीं बल्कि 19 देशों में भी दे रही है जिससे लाखों लोग ICICI Bank की सुविधा का लाभ उठा रहे है वर्तमान में M. K. Sharma आईसीआईसीआई अध्यक्ष (Chairman) है और Mrs. Chanda Kochhar इस कंपनी के CEO थी इन्होने 4 अक्टूबर 2018 को इस्तीफा दे दिया अब वर्तमान समय में ICICI के नये सीईओ (CEO) Mr. Sandeep Bakhshi है संदीप बख्शी इस पद के लिए 5 साल की अवधि तक अपनी सेवाएं देते रहेंगे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.