दोस्तों आपने ICU का नाम कही न कही जरुर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की ICU ka Full Form क्या है? ICU full form and meaning in Hindi क्या होता है, आईसीयू का क्या मतलब होता है या फिर आई.सी.यू का पूरा नाम क्या होता है आईसीयू में मरीज को एडमिट क्यों किया जाता है आइये जानते है आई.सी.यू से संबंधित जानकारी हिंदी में |

ICU full form in Hindi - आईसीयू क्या है?

ICU full form in Hindi - आईसीयू क्या होता है?

ICU Stands for “Intensive Care Unit” (इंटेंसिव केयर यूनिट) जिसे हिंदी (Hindi meaning) में गहन इकाई कक्ष कहा जाता है आईसीयू अस्पताल का एक विशेष विभाग (department) होता है जहाँ गंभीर मरीज़ों का रखा जाता है तथा उनका विशेष ध्यान रखा जाता है आपने अक्सर सुना होगा की की मरीज ICU भर्ती है या डॉक्टर ने आईसीयू में भर्ती कर दिया है ऐसी स्तिथि उस व्यक्ति पर आती है जिसकी हालत serious condition यानि की बहुत नाजुक होती है जिसे बचा पाना मुश्किल हो जाता है उस मरीज को ICU में एडमिट किया जाता है |


ICU एक ऐसा कमरा या विभाग होता है जहां पर सभी तरह के आधुनिक जीवन रक्षा उपकरण उपलब्द होते है जोकि लगभग सभी बड़े अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध कराती है प्रत्येक अस्पताल के ICU department में आधुनिक और विकसित मशीनें होती है ताकि ICU में refer हुए मरीजों की पूरी तरह से देख रेख हो सकें ICU में चिकित्सा के दौरान निम्नलिखित उपकरण और मशीनों का उपयोग किया जाता है |
1. Ventilator
2. Oxygen mask
3. Patient monitor
4. Feeding tube
5. Pulse oximeter
6. Iv pump
7. Syringe pump
8. Infusion pump
9. Dialysis machine
10. Anesthesia machine
11. Blood warmer
12. Compression boots
13. Electroencephalography (EEG)


इस सभी मशीनों के अलावा ओर भी बहुत सारे टूल्स व मशीने ICU में मौजूद होते है ताकि आईसीयू में आये मरीजों का सही से इलाक किया जा सकें प्रत्येक अस्पताल के ICU विभाग में उनके स्वयं के ही कर्मचारी और चिकित्सा विशेषज्ञ होते है जो मरीजों का उपचार करते है |

यह भी पढ़ें
RIP की फुल फॉर्म क्या है? 
OPD की फुल फॉर्म क्या है? 
DNA की फुल फॉर्म क्या है? 
MBBA का फुल फॉर्म क्या है?

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.