Image Format Kya hai ? Full Form of JPEG, PNG, GIF, TIFF, BMP - हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में जानेंगे की Image format क्या है अक्सर हम अपने फ़ोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में कई सारी Images सेव करते है लेकिन क्या आपको मालूम है ये Image किस format में होती है वैसे तो Image के कई फॉर्मेट होते है जैसे JPEG, PNG, GIF, TIFF, BMP, EPS इत्यादि लेकिन इनमे से JPEG, PNG और GIF इमेज फॉर्मेट का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है और इनका इस्तमाल अलग अलग जगह पर किया जाता है |


Image Format Kya hai

यदि आप भी इन Image format को use करते है तो आपको जरुर जानना चाहिए की कौन से काम के लिए आपको किस Image format का उपयोग करना चाहिए ताकि आप सही निर्णय ले सके की कौनसा फॉर्मेट आपके लिए बेस्ट है तो चलिए जानते है |


Image Format Kya hai ? JPEG, PNG, GIF, TIFF, BMP में क्या अंतर है

1. JPEG
JPEG की फुल फॉर्म Joint Photographic Experts Group है JPEG इमेज को JPG भी कहा जाता है यह इमेज सबसे अधिक उपयोग होने वाला इमेज फॉर्मेट है इस फॉर्मेट की इमेजेज कंप्रेस्ड होती है इसकी ना सिर्फ क्वालिटी अच्छी होती है बल्कि इसका साइज़ भी बहुत कम होता है इसलिए इस फॉर्मेट को सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है यह 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है जिससे इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी होती है लेकिन यदि आप JPG Image को कंप्रेस्ड करते है तो इसकी क्वालिटी खो जाती है और जो आउटपुट आपको मिलता है वो थोडा blur यानि धुंधला हो जाता है |

2. GIF
GIF का पूरा नाम Graphics Interchange Format है GIF फॉर्मेट का अधिकतर इस्तेमाल एनिमेटेड ग्राफिक्स के लिए किया जाता है यह 8 बिट फॉर्मेट है इसमें 256 कलर्स होते है इस फॉर्मेट में कम कलर्स होने के कारण इसकी फाइल साइज़ कम हो जाती है GIF इमेज फॉर्मेट का सबसे बड़ा फायेदा ये है की इसमें बहुत सारा डाटा कंप्रेस्ड हो सकता है इसके बावजूद इसका फाइल साइज़ छोटा होता है जिससे वेब पर इन इमेजेज को लोड होने में कम समय लगता है इस इमेज का उपयोग लोगो को आकर्षित करने के लिए किया जाता है |


3. PNG
PNG की फुल फॉर्म Portable Network Graphics है यह एक ट्रांसपेरेंट इमेज फॉर्मेट होती है PNG फॉर्मेट को GIF फॉर्मेट की कमियों को दूर करने के लिए बनाया गया है या GIF फॉर्मेट के जैसा ही है लेकीन PNG इमेज फॉर्मेट 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है PNG को JPEG और GIF दोनों की क्वालिटी को लेकर बनाया गया है इसकी क्वालिटी बहुत क्लियर होने के साथ - साथ ट्रांसपेरेंसी भी होती है लेकिन PNG की सबसे बड़ी कमी इसके फाइल साइज़ से है जोकि थोडा ज्यादा लगता है

4. TIFF
TIFF की फुल फॉर्म Tagged Image File Format है इस फॉर्मेट में इमेज की क्वालिटी बहुत अधिक होती है और इस फॉर्मेट के इमेज का साइज़ भी बहुत अधिक होता है इसका इस्तेमाल अधिकतर डेस्कटॉप पब्लिशिंग और फोटोग्राफी में किया जाता है इसलिए यह लोग इसका उपयोग करते है |

5. BMP (Bitmap)
Bitmap एक इमेज फाइल फॉर्मेट है इसका इस्तेमाल कंप्यूटर ग्राफ़िक्स बनाने और स्टोर करने के लिए किया जाता है यह एक छोटे छोटे बिन्दुओ से बना ग्राफ़िक्स फाइल फॉर्मेट है इसे माइक्रोसॉफ्ट ने डेवेलोप किया है यह बड़ी अनकंप्रेस्ड फाइल्स विंडोज ओएस के अंदर ग्राफ़िक्स फाइलों से जुडी होती है |

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की Image format JPEG, PNG GIF, TIFF और BMP क्या है मुझे उम्मीद है आपको Image Format की जानकारी पसंद आई होगी यदि आप इसी तरह की और पोस्ट पाना चाहते है तो हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे |

Read also
ROM full form in Hindi 
RAM full form in Hindi 
USB full form in Hindi 
URL full form in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.