इस पोस्ट में आपको Electrical engineering question answer in hindi, electrical wiring question answer in hindi, electrical theory question answer in hindi pdf,  electrical gk in Hindi, electrical objective question answer in Hindi.

इलेक्ट्रिकल सामान्य ज्ञान – Electrical Question Answer in Hindi

1.  एक अछे कंडक्टर का स्पेसिफिक रेजिस्टेंस किस पर निर्भर करता है?
उतर विशिष्ट तापमान पर निर्भर रहता है

2.  लोड स्विच आफ करने पर सर्किट में स्पार्किंग क्यों होती है?
उतर क्योंकि सर्किट मेंअधिक इंडक्टेंस है

3.  छत के पंखे का बीच का रोटर घूम रहा है तो कोन सा पंखा होगा?
उतर – D. C

4. किसी कंडकटर के रेजिस्टेंस का,, तापमान कोएफिशिएन्ट कितना होता है?
उतर विभिन् तापमान पर अलग -अलग रहता है

5.  करंट का चिन्ह क्या है?
उतर – I

6.  किसी जाब को पकड़ने के लिए कोन सा ओजार प्रयोग करते है?
उतर -बेंच वाइस

7.  यदि किसी सर्किट में आवश्कता से अधिक रेटिंग का फ्यूज लगाया जाये क्या होगा?
उतर -सर्किट में ओवरलोड होने पर गंभीर हानि होगी

8.  लेम्प लोड की दशा में जब एक से अधिक लेम्प स्विच आनकिये जाये तब लोड का कुल का रेजिस्टेंस पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उतर रेजिस्टेंस घटता है

9.  चार लेम्प प्रत्येक 100W ,200V के 200V सप्लाई पर पेरलाल में लगे है तो इन लेम्पो द्वरा लिया जाने वाला करंट कितना होगा?
उतर -दो एम्पियर

10. फ्यूज के लिए उपयुक्त होने वाली धातु कैसी होनी चाहिए?
उतर धातु कम गलनांक और अधिक स्पेसिफिक रेजिस्टेंस वालीं होनी चाहिये

11. एक मानक लम्बाई की कापर तार के आयतन में बिना परिवर्तन किये उसकी लंबाई तीन गुना बढा दी जाये तब तार का रजिस्टेंस कितना हो जायेगा?
उतर नो गुना

12. एक इलेक्ट्रान प्रोटोन की अपेक्षा कितना भारी होता है?
उतर – 1840

13. कापर की तार का रेजिस्टेंस कब बढ़ता है?
उतर तार की लम्बाई बढ़ने से बढ़ता है

14. विधुत का सबसे अच्छा चालक क्या है?
उतर चांदी

15. नाइक्रोम को अधिक कहाँ प्रयोग करते है?
उतर हीटर क्वाइल में

16. 100 W,250 V बल्व का रेजिस्टेंसकितना होता है?
उतर-.  625 ohm

17. सेमी कंडक्टर का तापमान कोऐफिशेंट कैसा होता है?
उतर नेगिटिव

18. विथुत दवाव की चिन्ह क्या है?
उतर –V

19. जब एक हीटर का तार जल जाता हैं तो जले भाग को हटा कर दुबारा हीटर चालू करते है तो हीटर की पावर पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
उतर हीटर की पावर बढ़ जायेगा

20. यदि 10 ओह्म के 10 रेजिस्टेंस समान्तर में जुड़े है तब इसका संयुक्त रेजिस्टेंस कितना होगा?
उतर – 1

21. जब हम घर की वायरिंग में 1000 वाट का हीटर लगाते है तब बल्ब का प्रकाश क्यों कम हो जाता है?
उतर लाइन में अधिक वोल्टेज ड्राप होतो है तथा लेम्प और हीटर को कम वोल्टेज मिलती है

22. विधुत चार्ज की इकाई क्या है?
उतर कुलम्ब

23. ओह्म के नियम में एक शर्त क्या है?
उतर तापमान स्थिर रहना चाहिए

24. मानव शारीर विथुत का क्या है?
उतर सुचालक

25. किसी प्रदार्थ का रजिस्टेंस कम होता है?
उतर -जिसमे मुक्त इलेक्ट्रोन की संख्या अधिक हो

26. कंडकटर का रेजिस्टेंस बढ़ने पर तापमान पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
उतर -तापमान बढेगा

27. पेरेलल सर्किट में प्रत्येक रेजिस्टेंस के समान्तर क्या बंट जाता है और वोल्टेज सामान रहती है?
उतर करंट

28. किर्चोफ़ के दूसरे नीयम के अनुसार क्या होता है?
उतर -वोल्टेज ड्राप का गणितीय योग इ. ऍम. एफ का गणितीय योग शून्य होता है

29. डायरेक्ट करंट के सर्किट में कैसे चलता है?
उतर -करंट का मान और दिशा स्थिर रहते है

30.  एक अधिक पावर वाले बल्व का स्विच आफ करने से प्रकाश धीरे -२ मंद होता है तो कोन सी सप्लाई है?
उतर – D. C

31. एक परमाणु के नाभिक में क्या होते है?
उतर- प्रोटोन और न्यूटरोंन

32. कम तापमानसे कार्बन का रेजिस्टेंस पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उतर रेजिस्टेंस बढ़ता है

33. दो सामान मान वाले रजिस्टरों को समांतर में जोड़ने पर उनका संयुक्त रेजिस्टेंस पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
उतर -एक रेजिस्टेंस का आधा हो जायेगा

34. सोल्डर बनाने के लिए तिन और लेड को 40:60 के अनुपात में मिलाया जाता है 5 किलो सोल्डर बनाने के लिए प्रत्येक को कितनी कितनी मात्रा को मिलाये?
उतर – 2:3

35. इलेक्ट्रिकल सर्किट में न्यूट्रान किस दिशा में चलते है?
उतर- पोजिटिव से नेगिटिव की और

36. एक आलू पर कुछ दुरी पर दो तारें गाद कर उसमे बल्व के सीरीज से सप्लाई जाये और तार के चरों और आलू का रंग नहीं बदले तो किस प्रकार की सप्लाई है?
उतर -  A. C

37. वोल्टेज की S. I इकाई है?
उतर वोल्ट

38. एक कापर की तार जिसका व्यास अन्य कापर की तार से दुगना है उसकी करंट प्रवाहित करने की क्षमता कितना होगा?
उतर चार गुनी होगी

39. एक 40वाट 100 वोल्ट बल्ब कितना करंट लेगा?
उतर -0.4

40. यदि तीन रेजिस्टेंस सीरीज में जुड़े होंगे तब सर्किट का कुल रेजिस्टेंस कितना होगा?
उतर -  R1+R2+R3=R

41. सामान पोलेरिटी का प्रभाव कैसा होता है?
उतर -एक दूसरे को दूर धकेलते ह

42. धातुओं में ड्रिल करने से पहले गाइड होल करने के लिए किस ओजार का प्रयोग करते है?
उतर सेंटर पंच

43. छत के पंखे का बहरी आवरण घूमता है तो कोन सा पंखा है?
उतर – A. C

44. 100वाट और 40वाट के बल्बों की सामान वोल्टेज रेटिंग है 40वाट बल्ब का रेजिस्टेंस पर क्या प्रभाव होगा?
उतर -है 40वाट बल्ब का रेजिस्टेंस बढेगा होगा

45. जब कापर व आयरन जंक्शन के थर्मोकपल को गर्म किया जाता है तब ठन्डे सिरे से इलेक्ट्रोन किस ओर जाते है?
उतर -  कापर से आयरन की तरफ

46. रेजिस्टेंस का विलोम क्या है?
उतर कंडकटें

47. दो बल्ब 100W230V रेटिंग के सीरीज में 230 वोल्ट सप्लाई से जोड़े गए है इसकी खपत क्या होगी?
उतर – 50W

48. वायरिंग का नाप लेने के लिए कोन सा ओजार प्रयोग होता है?
उतर नापने का फीता

49. सीरीज सर्किट में प्रत्येक रेजिस्टेंस के समान्तर क्या बंट जाता है और करंट सामान रहती है?
उतर वोल्टेज

50. कंडक्टर की रेजिसटीविटी कब कम बढती है?
उतर तापमान बढने से बहुत कम बढ़ती है

इस पोस्ट में आपको Electrical engineering question answer in hindi, electrical wiring question answer in hindi, electrical theory question answer in Hindi pdf, electrical gk in hindi, electrical objective question answer in Hindi, इलेक्ट्रिकल सामान्य ज्ञान – Electrical Question Answer in Hindi PDF.

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.