What is the full form of ITI in Hindi, ITI ka full form क्या है, ITI Course क्या है, ITI का पूरा नाम क्या है, ITI course करने के लिए eligibility क्या है, आईटीआई क्या है दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है ITI Course information Details in Hindi अगर आप भी आईटीआई के Top trade के बारे में जानना चाहते है या ITI में admission लेना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है |

ITI Full Form in Hindi – आईटीआई क्या है?

ITI Full Form in Hindi – आईटीआई क्या है?

ITI का Full Form “Industrial Training Institute” इंडस्ट्रियल ट्रेंडिंग इंस्टिट्यूट होता है और ITI को हिंदी में औद्योगिक प्रक्षिक्षण संस्थान कहा जाता है आईटीआई एक डिप्लोमा कोर्स है यह एक ऐसा कोर्स है जिसे भारतीय सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है आईटीआई को Polytechnic Institute भी कहा जाता है |


ITI कोर्स को करने के लिए छात्र 8वी, 10वी या 12वी के बाद भी एडमिशन ले सकते है अगर कोई छात्र जल्दी नौकरी प्राप्त करना चाहता है तो ITI उनके लिए सबसे बढ़िया कोर्स है क्योकि आईटीआई कोर्स करने के बाद छात्र सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों प्रकार की नौकरी प्राप्त कर सकता है |

ITI कोर्स में बहुत बहुत सारे trade होते है और प्रत्येक कोर्स की अवधि और दाखिला अलग अलग होता है कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 2 साल तक होती है आईटीआई करने वाले छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि अपने फील्ड में कुशल बन सकें |

ITI में निम्नलिखित प्रकार के Courses (Trade) होते है छात्र अपनी रूचि के अनुसार इन कोर्सेज़ में दाखिला ले सकते है
  • Electrician
  • Fitter
  • Turner
  • Draft-man
  • Wire-man
  • Machinist
  • Plumbing
  • Automobile
  • Fabrication
  • Diesel Mechanic
  • Motor Mechanic
  • Information Technology
  • Computer Application



तो दोस्तों हम आशा करते है आपको यह पोस्ट ITI full form in Hindi आईटीआई क्या है जरुर पसंद आई होगी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उनको पर पता चल सकें की ITI का फुल फॉर्म क्या है? अगर आपको ITI से संबंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट्स में अवश्य बताये |

Read also
BBA full form in Hindi 
BCA full form in Hindi 
MBA full form in Hindi 
ICU Full Form in Hindi 
BA ka full form in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.