JBL Full Form in Hindi, JBL Ka Full Form क्या होता है? इसका Hindi meaning क्या होता है, जेबीएल कंपनी की स्थापना कब और कैसे हुई थी, JBL कौन-कौन से Product बनाती है JBL से जुडी इन सभी सवालों के जवाब हम इस पोस्ट में दे रहे है अगर आप JBL के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते है तो आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आयेगी |

JBL Full Form in Hindi


JBL Full Form in Hindi – JBL क्या है?

JBL की फुल फॉर्म “James Bullough Lansing” होती है और इसे हिंदी में जेम्स बुल्लो लांसिंग पढ़ा जाता है JBL अमेरिका की एक रेपुटेड कंपनी है जो की लाउडस्पीकर और इससे संबंधित प्रोडक्ट्स का विनिर्माण करती है | इस कंपनी के दो विभाग है जिसे JBL कंज्यूमर और JBL प्रोफेशनल भागों में विभाजित किया गया है इसका मुख्यालय Los Angeles, California, United States में स्थित है |

1927 में Lansing और उनके बिज़नस पार्टनर Ken Decker ने इस कंपनी की नीव रखी थी उस समय यह कंपनी स्पीकर्स और रेडियो प्रोडक्शन का कार्य करती थी 1939 में Decker की मृत्यु के बाद कंपनी को फाइनेंसियल प्रॉब्लम आने लगी जिसका नतीजा यह हुआ की इन्हें अपनी कंपनी Altec Service Corporation को बेचना पड़ा जिसके बाद इस कंपनी का नाम Altec Lansing हो गया |

1946 में इसका नाम बदलकर James B. Lansing Sound रखा गया बाद में इसके नाम को छोटा (JBL Sound) कर दिया गया

JBL के मुख्य Products यह है 

  • Loudspeakers
  • Amplifiers
  • Car speakers
  • Bluetooth speakers
  • Bluetooth headphones
  • Car sub-woofers

हम आशा करते है आपको JBL full form और इसका Hindi meaning समझ में आ गया होगा अगर आपको यह पोस्ट JBL क्या है? लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

Read also

3 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.