KIOSK full form & meaning in Hindi - किओस्क क्या है ?

KIOSK शब्द जिसे हिंदी में कियोस्क कहा जाता हैं KIOSK का full form “Kommunikasjon Integrert Offentlig Service Kontor” होता है किओस्क का अंग्रेजी में वास्तविक अर्थ टेलीफ़ोन बूथ या एक छोटी गुमटी की तरह की दुकान होती है |

किओस्क में छोटे स्तर पर ही व्यापर किया जाता है मतलब यहां होलसेल या थोक में किसी वस्तु का क्रय-विक्रय नहीं होता |


आमतौर पर कियोस्क में घरेलू उपयोगी वस्तु, ऑफिस संबंधी सामग्री और बच्चों के खेल खिलौने आदि बेचे जाते हैं इसमें कोई टॉयलेट सुविधा नहीं होती है कियोस्क सेंटर में काम करने का कोई निश्चित समय निर्धारित नहीं होता कियोस्क चलाने वाले अपनी मर्जी और सुविधा से कियोस्क सेंटर में काम कर सकते हैं |

हालांकि आजकल कियोस्क के मायने कुछ हद तक बदल गए हैं गांवों में जहां बैंक की शाखा खोलना सम्भव नहीं होता था अब वहां सरकारी बैंके छोटे-छोटे कियोस्क सेंटर के जरिये बैंकिंग की सुविधाएँ दे रही है ऐसे कियोस्क बैंक के लिए भी लाभ कमाने का साधन हैं और इससे कई लोगों को रोजगार भी मिल जाता है |


भारत में कियोस्क बैंकिंग सेवा का प्रारम्भ रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से 2006 में शुरू किया था ये सफल भी रहा था इसके बाद बैंक ऑफ़ इंडिया ने KIOSK बैंकिंग शुरू की जिसमे वे अपने ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध करा रही है जैसी मुफ्त खाता खोलना, नगद जमा व निकासी, FD और RD की सुविधा, पासबुक और चेक बुक उपलब्द करना आदि हालांकि इस समय SBI, BOB और PNB कियोस्क सेवा देने में सबसे आगे है |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.