KVP Full Form in Hindi, किसान विकास पत्र क्या है? What is the full form of KVP in Hindi? क्या आप जानते है केवीपी क्या होता है? KVP की full form क्या होती है KVP का Hindi meaning क्या होता है केवीपी स्कीम किन लोगो के लिए उपयोगी है आज की इस पोस्ट में हम KVP के बारे में विस्तार से जानेंगे की केवीपी का पूरा नाम व इसका हिंदी अर्थ क्या होता है तो चलिए शुरू करते है |


KVP Full Form in Hindi – केवीपी क्या होता है?


KVP Full Form in Hindi – KVP क्या होता है?

KVP की फुल फॉर्म “Kisan Vikas Patra” है और इसे हिंदी में किसान विकास पत्र पढ़ा जाता है किसान विकास पत्र एक प्रकार का सरकारी बांड है जो अन्य निवेशों की तरह कार्य करता है आप इन प्रमाण पत्रों की कीमत अदा करके एक निर्धारित अवधि के बाद दुगुना पैसा प्राप्त कर सकते है सरकार ने आम वर्गों के लोगों के लिए इस तरह की कई Saving Schemes की शुरुआत की है जिसमे निवेश करके आप सिर्फ बचत ही नहीं कर सकते बल्कि अपने धन को कई गुना बढ़ा भी सकते हैं |

किसान विकास पत्र की सबसे बड़ी खूबी यह भी है की आप 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए भी ले सकते है हालांकि 2011 मे सरकार ने किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) को बंद कर दिया था लेकिन 2014 मे इस स्कीम में कुछ बदलाव किये गए और फिर से शुरू कर दिया गया | हालांकि बहुत से लोगों को इसके नाम से गलत फहमी होती है वो ये सोचते है की यह सिर्फ किसानों के लिए है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है देश का प्रत्येक नागरिक किसान विकास पत्र में अपना पैसा निवेश कर सकता है और एक अवधि पूरी होने के बात दोगुना पैसा वापस पा सकता है |

अगर आप केवीपी में निवेश करना चाहते है तो यह सुविधा आपको आपके नजदीकी डाकघर (Post Office) में मिल जाएगी इसके अलावा आप इसे पब्लिक बैंकों से भी खरीद सकते है |



केवीपी स्कीम में आप 1000 रूपये से निवेश कर सकते है जिसकी परिपक्त अवधि 8 साल और 4 महीने के होती है केवीपी स्कीम में परिपक्कता और ब्याज इस प्रकार होता है की निवेश की परिपक्क्त राशी दोगुनी हो जाये आप 1000, 5000, 10000 और 50000 मूल्यवर्ग के किसान पत्र खरीद सकते है और इसमें आपको सेक्शन 80सी के अंतर्गत टेक्स बेनिफिट नहीं मिलता है और यदि आपको केवीपी से 10000 से अधिक ब्याज मिलता है तो आपका टीडीएस जरुर कटेगा |

किसान विकास पत्र के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?

  • देश का कोई भी नागरिक किसान विकास पत्र खरीद सकता है |
  • केवीपी के लिए आप पहचान के तौर पर पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट दे सकते है जबकि पता प्रमाण में राशन कार्ड, बिजली बिल या मतदाता पहचान पत्र दे सकते है |
  • नाबालिग के माता-पिता उसके नाम पर केवीपी खरीद सकते हैं |
  • केवीपी प्रमाणपत्रों के प्रति बैंक द्वारा ऋण का लाभ ले सकते है |
  • यह सुविधा पोस्ट ऑफिस और बैंकों मे भी उपलब्ध है |
  • आप एक जगह से दूसरी जगह केवीपी ट्रान्सफर भी कर सकते हैं |
  • आप किसी दूसरे व्यक्ति के नाम अपना केवीपी ट्रान्सफर कर सकते हैं |
वैसे देखा जाये किसान विकास पत्र उन लोगों के लिए बहुत अच्छी स्कीम है जो बैंक एफडी, पीपीएफ, एनएससी के अलावा अन्य सुरक्षित निवेश का विकल्प खोज रहे है हालांकि जो व्यक्ति अपने पैसे को लंबी अवधि के लिए सुरक्षित जगह निवेश कर एक अच्छा ब्याज पाना चाहता है उनके लिए किसान विकास पत्र (KVP) एक बेहतर स्कीम है |

तो दोस्तों हम आशा करते हैं की अब आप समझ गए होंगे की KVP Full form Hindi Meaning क्या होता है अर्थात् किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) क्या होता है, किसान विकास पत्र के क्या लाभ हैं और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

यह भी पढ़े

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.