LKG Full Form in Hindi - एलकेजी क्या है?

LKG full form in Hindi (full form of LKG in Hindi) क्या है, हेल्लो दोस्तों जब हम अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने की सोचते है तो हमारे मन में सबसे पहला सवाल LKG और UKG के बारे में आता है और बहुत से लोगों को इसकी सटीक जानकारी नहीं होती की LKG का Admission प्रोसेस क्या है LKG ka full form और LKG meaning in Hindi क्या होता है एलकेजी में दाखिला के लिए बच्चों के उम्र कितनी होनी चाहिए LKG में बच्चों को क्या क्या सिखाया जाता है और बच्चों से कैसे प्रश्न पूछे जाते है इत्यादि सवालों के जबाव हम इस पोस्ट में दे रहे है |


LKG Full form or Meaning in Hindi – एलकेजी क्या है?

LKG का English full form “Lower Kindergarten” होता है और LKG का Hindi meaning होता है "बच्चों का बगीचा या बच्चों का बालविहार LKG को हम बालवाडी भी कह सकते है जहा बच्चों को प्राथमिक शिक्षा दी जाता है |

यह ऐसी प्राथमिक शिक्षा होती है जहा बच्चों को नंबर्स व अक्षरों की पहचान करना, सही तरीके से बोलना सिखाना, लाइन खीचना, अक्षर बनाना, ड्राइंग करना, सही ढंग से भोजन करना, खुद से कपड़े पहनना इत्यादि activities सिखाई जाती है |

आमतौर पर LKG में पढने वालें बच्चों की उम्र 3 से 4 साल होती है प्रत्येक LKG स्कूलों में दाखिले के लिए कम से कम समय सीमा 3 वर्ष तय की जाती है LKG में दाखिले से पहले बच्चों से मौखिक टेस्ट लिया जाता है जिनमे उनसे छोटे मोटे सवाल पूछे जाते है जैसे की, आपका नाम क्या है, आपके पापा का नाम क्या है, आप कितने साल के हो इत्यादि |


LKG में दाखिला दो तरीको से होता है एक सामान्य श्रेणी के लिए और दूसरा EDW यानि की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए और प्रत्येक LKG स्कूलों में दाखिले के लिए EDW (Economically Weaker Sections) की श्रेणी में आने वाले बच्चों के लिए 25% सीटें आरक्षित होती है |

तो हम आशा करते है आपको LKG की Full Form और इसका Hindi Meaning समझ में आ गया होता अगर आपको LKG क्या है? की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनके बच्चों को भी एलकेजी दाखिला में सहायता मिल सकें |

यह भी जानें

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.