MAT क्या होती है? MAT Full Form in Hindi क्या होती है MAT का Hindi Meaning क्या होता है MAT की परीक्षा किसे
द्वारा आयोजित करायी जाती है? यह परीक्षा कैसे होती है MAT करने के बाद आप किस तरह की जॉब कर सकते है यदि
आपके मन में इसी तरह के सवाल उठ रहे है तो आज की इस पोस्ट में में MAT परीक्षा के बारे
में विस्तार से जानेंगे |
MAT Full Form in Hindi – मैट क्या है?
MAT की फुल फॉर्म “Management Aptitude Test” (मैनेजमेंट
एप्टीट्यूड टेस्ट) होती है तथ मैट को हिंदी में “प्रबंधन योग्यता परीक्षा” कहते है यह
परीक्षा MBA और PGDM कोर्सेज में
प्रवेश लेने के लिए आयोजित कराई जाती है MAT परीक्षा का आयोजन आल इंडिया मैनेजमेंट असोसिएशन (AIMA) द्वारा प्रतिवर्ष
किया जाता है यह परीक्षा एक साल में 4 बार कराया जाता है जो जो अभ्यर्थी इन कोर्सेज में एडमिशन
लेना चाहते है वे 4 बार MAT परीक्षा के लिए
आवेदन कर सकते है |
MAT प्ररीक्षा में
प्राप्त स्कोर के आधार पर परीक्षार्थियों को देश के 308 मैनेजमेंट
संस्थाओं में प्रवेश पाने का मौका मिलता है MAT परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होती है इसमें बहुविकल्पीय यानि की मल्टीप्ल चॉइस
प्रश्न पूछे जाते है जिसमे की 200 प्रश्न होते है और प्रत्येक सही उत्तर देने पर 1 अंक दिया जाता
है और यदि 1 उत्तर गलत होता
है तो ¼ अंक काटा लिया
जाता है |
MAT प्रवेश परीक्षा
का पाठ्यक्रम पांच भागों में विभाजित होता है जो इस प्रकार है भारतीय एवं वैश्विक
पर्यावरण, गणितीय कौशल, भाषा समझ, डाटा विशलेषण और
प्रचुरता तथा बुद्धि और क्रिटिकल रीजनिंग आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते है |
तो दोस्तों हम
आशा करते है की आपको MAT Full Form in Hindi क्या होती है और MAT क्या है मैट
परीक्षा क्यों आयोजित करायी जाती पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप संबंधित Full Form की
जानकारी चाहते है तो हमारे ब्लॉग का अभी सब्सक्राइब करें |
यह भी पढ़े
MAT Full Form in Hindi – मैट परीक्षा क्या है?
Reviewed by ADMIN
on
May 06, 2019
Rating:

No comments: