MIME Ka Full Form (Full Form of MIME) क्या होती है, MIME क्या होता है, MIME का पूर्ण रूप क्या होता है, MIME का हिंदी अर्थ या मतलब क्या है, एमआईएमइ (MIME) का पूरा नाम क्या है, MIME का Hindi Meaning क्या होता है MIME को अंग्रेज़ी में क्या कहते है, MIME का क्या उपयोग है आज की इस पोस्ट में हम MIME के बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है तो चलिए शुरू करते है |

MIME Full Form in Hindi – MIME क्या है?


MIME Full Form in Hindi – MIME क्या होता है ?

MIME की Full Form MIME “Multipurpose Internet Mail Extensions” होती है और MIME को हिंदी में "बहुउद्देशीय इन्टरनेट मेल एक्सटेंशन्स" कहा जाता है यह इन्टरनेट ईमेल प्रोटोकॉल का एक विस्तार होता है जो ईमेल की सिमित क्षमताओं का विस्तार करती है आज के समय में ईमेल तकनीक ने इतना विकास कर लिया है कि सिर्फ Text ही नही बल्कि photo , audio और video  इत्यादि को Mail में send  किया जा सकता है इस प्रकार की सूचनाओं को E-mail संदेश के साथ एक अतिरिक्त File के रूप में भेजा जाता है |


MIME को 1991 में नेथन बोरस्टीन के द्वारा बनाया गया था आज इसकी मदद से ही Internet यूज़र किसी E-mail में साधारण Text के साथ साथ photo, audio और video आदि send कर सकते है Mime, WWW (World Wide Web) के लिए एक वरदान है क्योंकि HTTP सर्वर माइम आधारित Document के निवेदन का उतर देता है ।

यदि कोई यूजर Browser से निवेदन करता है जैसे paper.jpeg तो सर्वर MIME टाइप की image/jpeg को रिर्टन करेगा और Web Browser तय करता है कि फाइल्स के लिए उठाना है या नही | World Wide Web इन Files संभालता है तथा साथ ही इसे Mime के काम मे आने के लिये बनाता है Mime इन्हें System के लिए रजिस्टर्ड करता है ताकि इनकी सुचनाओ के साथ ऊन्हें प्रोसेस किया जा सकें |

Mime Protocol प्रेषक Computer से ईमेल संदेश तथा उससे जुडी फाइल्स जिसमे Text, Picture, Audio, video इत्यादि को प्राप्त करके उसे कोडित करता है फिर उसे रिसीवर के Computer तक पंहुचाकर पुन कोडित कर देता है और यह प्रक्रिया इसी प्रकार चलती है |


हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट MIME Ka Full Form (Full Form of MIME) क्या होती है तथा माइम का हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) क्या होता है पोस्ट पसंद आई होगी |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.