हेल्लो दोस्तों, क्या आप जानते है
What is MLA और MLA full form and meaning in Hindi क्या होता है या
फिर एम.एल.ए कौन होता है क्या है इसका पूरा नाम और हिंदी अर्थ/मतलब क्या होता है? MLA विधायक कौन होता
है? आइये इस पोस्ट की
मदद से MLA के बारे में
सामान्य जानकारी प्राप्त करते है |
MLA (Full form & meaning) in Hindi
- एम.एल.ए कौन क्या है?
इस शब्द MLA का English भाषा में full form “Member of Legislative
Assembly” होता है और इस का Hindi meaning (हिंदी अर्थ/मतलब) “विधान सभा के
सदस्य” होता है और MLA को हम हिंदी में
विधायक भी कहते है आइये जानते है अब इसके बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करते है |
MLA क्या कौन होता है
?
MLA को सामान्य तौर
पर विधायक के नाम से जाना जाता है विधायक को जनता के द्वारा राज्य स्तर पर चुना
जाता है इनका मुख्य कार्य जनता की शिकायतों और आकाक्षाओं का प्रतिनिधित्व करना
होता है ये विधायक जिन जिलों के लोगों के द्वारा चुने जाते है इनका कार्य उनकी
सेवा करना होता है |
MLA उम्मीदवार बनने के लिए क्या योग्यता है?
एक उम्मीदवार को
विधायक बनने के लिए एक मापदंड को पूरा करना पड़ता है जैसे की वह भारतीय नागरिक होना
चाहिए, उसकी आयु कम से
कम 25 वर्ष पूरी होनी
चाहिए वह किसी भी निर्वाचित क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए इसके अलावा चुनाव लड़ने
के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए |
MLA विधायक को क्या
सुविधायें दी जाती है?
एक राज्य का
विधायक होने के नाते इन्हें सरकार के द्वारा बहुत सारी सुविधाए प्रदान की जाती है
हलाकि प्रत्येक राज्य में में विधायक को दी जाने वाली सुविधाओं में भिन्नता पाई
जाती है जैसे अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश की तो वहां एक विधायक को प्रति माह
लगभग 1 लाख 92 हजार रूपये दिया
जाते है इसके अलावा उनको सारी सरकारी सुविधाए जैसे की सरकारी आवास, चिकत्सा, सरकारी गाड़ी, टेलीफोन भत्ता, पानी, बिजली डीजल की
सुविधा इत्यादि प्रधान की जाती है इसके अलावा विधायक का 5 साल का कार्यकाल
पूरा होने पर उन्हें प्रत्येक माह 30,000 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाते है |
हम उम्मीद करते है अब आप
समझ गए होंगे की MLA का Full Form क्या होता है तथा एमएलए कौन होता है अगर आपको यह
पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
कोई टिप्पणी नहीं: