NEET Full Form in Hindi - नीट एग्जाम क्या है?

आज हम बात करने वाले है नीट के बारे में, NEET Full Form in Hindi, NEET Meaning in Hindi – NEET Exam क्या है ? NEET का English में Full Form “National Eligibility Entrance Test” नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट है और Hindi में NEET को राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा कहा जाता है

यह एक Medical Sector का एंट्रेंस एग्जाम होता है इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी कई विवादों के बाद इसे फिर 2016 में इसको सुचारू रूप से लागु कर दिया गया NEET Entrance Exam इंडिया लेवल पर होता है |


NEET एक UG एंट्रेंस एग्जाम होता है यह एग्जाम उन विद्यार्थियों के लिए होता है जो भारत में किसी सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS, BAMS जैसे कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते है यह एग्जाम बहुत ही मुश्किल होता है फिर भी बहुत सारे स्टूडेंट इस एग्जाम को क्लियर कर लेते है इस एंट्रेंस टेस्ट को CBSE Board द्वारा आयोजित किया जाता है |

NEET की परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थीयों को इंटरमीडिएट परीक्षा (HSC) में एक अनिवार्य सब्जेक्ट के रूप में इंग्लिश के साथ केमिस्ट्री,फिजिक्स,बायोलॉजी के साथ या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है मगर जिन अभ्यर्थियों की 12वी में कम्पार्टमेंट है वे भी इस एग्जाम में बैठ सकते है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.