Online Railway Platform Ticket Kaise Book Kare : दोस्तों आपने Railway Platform Ticket जरुर बुक कराया होगा कुछ समय पहले हमारे पास Platform Ticket Book कराने का मात्र दो ही विकल्प था एक UTC Counter पर जाकर और दूसरा Automatic ticket vending machine जिसे शोर्ट में ATVM कहा जाता है आपने ATVM मशीन को अधिकतर प्लेटफार्म पर लगा देखा होगा जोकि अधिकतर ख़राब पाया जाता है इस स्तिथि में Platform Ticket book कराने का एक मात्र साधन UTC Counter ही बचता है |


platform-ticket-online-book-kaise-kare.jpg

हालाकि वहा भी बहुत भीड़ देखने को मिलती है लेकिन अब आपको प्लेटफार्म टिकेट बुक करने के लिए घंटो UTC Counter और ATVM पर खड़े होने की जरूरत नहीं है आप आसानी से platform Ticket Online Book कर सकते है आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Railway Platform Ticket Online Book कैसे करते है |


Online Platform Ticket Kaise Book Kare

आप ऑनलाइन प्लेटफार्म टिकेट मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से बुक कर सकते है बस आपको UTC Mobile Ticketing App अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करना है या फिर आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.utsonmobile.indianrail.gov.in पर जाना होगा जहा से आप प्लेटफार्म टिकेट ऑनलाइन बुक करा सकते है हम यहाँ पर जानेंगे की App के द्वारा प्लेटफार्म टिकेट ऑनलाइन कैसे बुक करते है तो चलिए जानते है |
1. सबसे पहले UTS App में मोबाइल में इनस्टॉल करें और लॉग इन हो जाये |
2. लॉग इन करने के बाद आपको Book Ticket का एक आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
3. Book Ticket के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको चार आप्शन दिखाई देंगे |
1) Quick Booking
2) Normal Booking
3) Platform Ticket
4) Season Ticket
आपको प्लेटफार्म टिकेट पर क्लिक करना है |

4. Platform Ticket पर क्लिक करने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे |
1) Book and Travel
2) Book and Print

यहाँ आप दोनों में से किसी भी एक को चुन सकते है लेकिन आप Book and Travel को ही चुने क्योकि यदि आप Book and Print के आप्शन को चुनते है तो आपको यात्रा करने वाले स्टेशन से ATVM के द्वारा उस टिकेट कर प्रिंटआउट लेना होगा जोकि में आपको पहले ही बता चूका हूँ की ATVM मशीन अधिकतर ख़राब ही पाई जाती है | इसलिए आप Book and Travel के आप्शन को चुने |

5. Book and Travel के आप्शन को चुनने के बाद आपके स्टेशन चुनने के लिए कहा जायेगा जब आप Station Name/Code पर क्लिक करेंगे तो GPS के इस्तेमाल से UTS App आपको दो किमी के दायरे के अंदर के सभी स्टेशनों की सूची दिखायेगा अब आप अपने स्टेशन का चुन लें |

6. अब आपको पेमेंट आप्शन को चुनना है आपको इसमें दो आप्शन मिलेंगे |
1) RWALLET
2) OTHERS

आप अपने हिसाब से किसी को भी चुन सकते है RWALLET से पेमेंट करने के लिए आपके RWALLET में पैसे होने जरुरी है | इसलिए RWALLET में पहले से ही पैसे ऐड कर लें ताकि आपको टिकेट काटने में कोई परेशानी न हों |

7. अब लास्ट में Book Ticket पर क्लिक करें और आपको आपका टिकेट मिल जाये |

मुझे उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आया होगा तो दोस्तों इस पोस्ट की मदद से आप Platform Ticket आसानी से Online Book कर सकते है दोस्तों यदि आप इस पोस्ट से सम्बन्धित अन्य पोस्ट पढना चाहते है तो हमारे वेबसाइट के न्यूज़लैटर को आज ही सब्सक्राइब करे ताकि नयी अपडेट आप तक पहुचते रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.