OPD Full Form in Hindi क्या है? जानिए OPD क्या होता है, ओ.पी.डी. का पूरा नाम क्या है, OPD का Hindi meaning क्या होता है, Hospital में OPD का क्या मतलब होता है OPD को मेडिकल लाइन में क्या कहते है यदि आप कभी भी अस्पताल गए होंगे तो आपने ओ.पी.डी. का नाम जरुर सुना होगा तो आइये जानते है ओपीडी क्या है |

OPD Full Form in Hindi - ओ.पी.डी क्या होता है?

OPD Full Form in Hindi - OPD क्या है?

OPD का फुल फॉर्म “Outpatient Department” होता है और ओ.पी.डी. का हिंदी मतलब बाह्य रोगी विभाग होता है यह अस्पताल का एक विभाग होता है जो पेशेंट और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच सम्पर्क का पहली स्तिथि होती है जब पेशेंट पहली बात हॉस्पिटल में प्रवेश करता है तो पेशेंट को सबसे पहले OPD यानि Outpatient Department ले जाया जाता है |


Outpatient Department आमतौर पर हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर ही पाया जाता है तथा Outpatient Department ो कई भागों में विभाजित किया जाता है ताकि मरीजों को ज्यादा परेशानी ना हों |

ओ.पी.डी. में दो तरह के मरीज आते है एक Outpatient मरीज यह वो रोगी है जिन्हें 24 घंटे या उससे अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया जाता लेकिन उपचार कराने के लिए हॉस्पिटल में जाता है दूसरा Inpatient मरीज यह वो रोगी होते है जिन्हें एक दिन या सप्ताह के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है |

आमतौर पर OPD के नजदीक ही रोगियों और उनके परिजनों के लिए Pharmacy, X-ray, Laboratory और Canteen की सुविधाए होती है ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को सभी सुविधाये मिल सकें |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.