PGDCA Full Form in Hindi, PGDCA क्या है? इसका क्या मतलब होता है? PGDCA ka full form और इसका Hindi meaning क्या होता है इसमें कौन-कौन से Subject होते है इस कोर्स की अवधि कितने साल की होती है छात्रों के बीच PGDCA Course इतना ज्यादा पोपुलर क्यों है PGDCA कोर्स कम्पलीट करने के बाद छात्र किस तरह की Job पा सकते है इन सभी सवालों के जवाब हम इस पोस्ट में दे रहे है यदि आप भी कंप्यूटर फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके काम आ सकती है |


PGDCA full form in Hindi


PGDCA full Form in Hindi क्या होती है?

PGDCA का फुल फॉर्म “Post Graduate Diploma in Computer Application” (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) होती है और इसे हिंदी में कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कहा जाता है यह तो PGDCA कोर्स की फुल फॉर्म थी आइये अब इसके बारे में जानते है |

PGDCA यानि की Post Graduate Diploma in Computer Application एक तरह का डिप्लोमा कोर्स है जो की कंप्यूटर एप्लीकेशन से संबंधित है यह कोर्स उन लोगो के लिए है जो कंप्यूटर फील्ड में रूचि रखते है और अपना करियर बनाना चाहते है यदि आपने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से (arts, commerce, science etc) में ग्रेजुएट किया हो तो आप आसानी से PGDCA कोर्स कर सकते है |

PGDCA कोर्स करने की अवधि 1 साल की होती है तथा इस कोर्स में कुल 2 सेमेस्टर होते है हालांकि कुछ विश्वविद्यालय इस कोर्स को वार्षिक एग्जाम में भी संचालित करती है अगर बात की जाये PGDCA कोर्स की फ़ीस के बारे में तो इस कोर्स की फ़ीस अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग होती है PGDCA कोर्स की अनुमानित फ़ीस 10 हजार से 20 हजार तक लग सकती है |


PGDCA Course में निम्न Syllabus होते है

  • Computers Fundamental
  • Computer Organization & Architecture
  • Operating System
  • Microsoft Access
  • Programming
  • Tally (Computer Accounting)
  • Web Designing
  • Internet & Data structure

PGDCA Course के बाद Job की opportunity

  • Computer Operator
  • Office Assistant
  • DTP Operator
  • System Analyst
  • Computer Programmer
  • System Administrator
  • Computer Teacher
  • Data Operator
  • Tally Operator
  • Web Developer
  • Internet Operator

PGDCA कोर्स करने के बाद आपके पास कई सारी Job की Opportunity होती है क्योकि अधिकतर कम्पनीयों में कंप्यूटर डिप्लोमा कैंडीडेट की डिमांड अधिक होती है PGDCA में आपको Computer basic से लेकर Advanced तक की जानकारी मुहिया करायी जाती है इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से नौकरी पा सकते है |

तो हम आशा करते है की आपको PGDCA full form in Hindi और PGDCA course क्या है? पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपका PGDCA से संबंधित कोई सवाल हो या कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट्स में अवश्य बताये |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.