अक्सर जब हम ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई बैंक लेनदेन करते है तो हमसे PIN कोड माँगा जाता है चाहे वो एटीएम डेबिट कार्ड से हो या क्रेडिट कार्ड से हमें PIN इंटर करना ही पड़ता है लेकिन क्या आप जानते है की PIN क्या है, PIN full form in Hindi क्या होता है, What is the full form and meaning of PIN in Hindi क्या है, पिन का क्या उपयोग है पोस्ट ऑफिस पिन कोड क्या है आईये जानते है इस पोस्ट में |

PIN Full Form in Hindi - पिन का फुल फॉर्म क्या है?

PIN का फुल फॉर्म क्या है what is PIN code?

वैसे PIN की मुख्य रूप से दो फुल फॉर्म होती है पहली टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में और दूसरी डाक विभाग के क्षेत्र में |


First full form
पहले हम बात करते है टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उपयोग होने वाली PIN के बारे में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में Pin कोड में पिन की फुल फॉर्म “Personal Identification Number” (पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर) होता है और PIN का हिंदी मतलब व्यक्तिगत पहचान संख्याहोती है इसका उपयोग हम ऑनलाइन पासवर्ड के रूप में हो या एटीएम डेबिट कार्ड या क्रेडिट के पिन के रूप में हो आज के समय में कर रहे है आमतौर पर डेबिट कार्ड का पिन 4 अंको का होता है |

सबसे पहले PIN बनाने की शुरुआत एटीएम में 1962 में की गयी थी जिसकी शुरुआत लंदन के बार्कलेज में हुई थी इसका उपयोग किसी भी डिजिटल उपकरण में लॉक लगाने के लिए किया जाता है |

 Second full form
दूसरा उपयोग हम Post Office में करते है डाकघर क्षेत्र में PIN का फुल फॉर्म “Postal Index Number” (पोस्टल इंडेक्स नंबर) होता है और PIN को हिंदी में डाक सूचक संख्या कहा जाता है यह डाक विभाग के क्षेत्र में उपयोग किया जाने वाला 6 अंको का एक नंबर होता है |

भारत में PIN की शुरुआत 15 अगस्त 1972 को श्रीराम भीकाजी वेलंकर के द्वारा की गयी थी जो उस समय यूनियन ऑफ़ कम्युनिकेशन के एडिशनल सेक्रेटरी हुआ करते है इसकी शुरुआत इसलिए की गयी ताकि डाकिए को डाकघर को पहचानने में परेशानी ना हो इसलिए हर क्षेत्र को एक यूनिक कोड दिया गया भारत के सभी राज्यों को 09 पोस्टल इंडेक्स नंबर जोन में बाटा गया है इनमे से 01 से 08 तक भारत के क्षेत्रीय भागों में आबंटित किया गए है जिनमे सभी क्षेत्रो को कवर किया जाता है और नौवा जोन भारतीय सेना के लिए आरक्षित रखा गया है |

06 अंको के इस पोस्टल इंडेक्स में दूसरा अंक उपक्षेत्र को दर्शाता है वहीं तीसरा अंक जिले को परिभाषित करता है और अंत में बचे तीन अंक पोस्ट ऑफिस की संख्या को दर्शाती है उदाहरण के लिए अगर डाक PIN का पहला 1 है तो इसका मतलब है की वह डाकघर दिल्ली, हरियाणा या पंजाब में होगा इसी तरह अन्य राज्यों व क्षेत्रों की पहचान की जाती है |

हम आशा करते है अब आप समझ गए होंगे की PIN क्या है PIN ka full form टेक्नोलॉजी और डाक क्षेत्र में क्या होता है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

Read also
SEBI full form in Hindi 
CAG full form in Hindi 
UCIC full form in Hindi 
NOC full form in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.