नमस्कार दोस्तों क्या आप जानते है PSU full form in Hindi क्या होता है पीएसयू का पूरा नाम क्या है, PSU क्या होता है? PSU Hindi meaning या अर्थ क्या होता है आज की इस पोस्ट में हम PSU के बारे में विस्तार से जानेंगे तो चलिए शुरू करते है |

PSU full form in Hindi - पीएसयू क्या होता है


PSU full form और meaning क्या है PSU क्या होता है?

PSU का फुल फॉर्म "Public Sector Undertaking" होता है और इसका हिंदी अर्थ यानि की संक्षिप्त रूप होता है सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम | PSU पूरा नाम तो आप जान गए होंगे आएये अब इसके बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करते है |



PSU एक ऐसी कंपनी या संस्था है जो सरकार के कार्य क्षेत्र में आती है और इन कंपनियों का अधिकांश भाग या शेयर सरकार के पास होना चाहिए यानि की सरकार के पास किसी भी कंपनी के 51% या इससे अधिक शेयर होने चाहिए है तभी वह कंपनी PSU के अंतर्गत आती है भारत में सरकारी उपक्रमों को Public sector (PSU) या Public sector enterprise भी कहा जाता है |

Public Sector Undertaking list

भारत में बहुत सी कंपनीज ऐसी है जिस पर सरकार का नियंत्रण होता है इनकी लिस्ट निचे दी गयी है 
  • Coal India Limited (CIL)
  • Food Corporation of India (FCI)
  • National Thermal Power Corporation (NTPC)
  • Gail Authority of India Limited (GAIL)
  • Steel Authority of India Limited (SAIL)
  • Oil and Natural Power Corporation (ONGC)
  • Indian Oil Corporation Limited (IOCL)


इनके अलावा भी बहुत सारी कंपनिया है जो PSU के अंतर्गत आती है और इन सभी कंपनियों पर सरकार का नियंत्रण होता है |

हम आशा करते है की आपको अब समझ में आ गया होगा की PSU Full Form in Hindi क्या होता है और इसका हिंदी अर्थ क्या होता है अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.